झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad Crime News: रिटायर्ड आर्मी जवान के घर चोरी, दिनदहाड़े घर का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति ले उड़े चोर - झारखंड न्यूज

धनबाद में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब तो अपराधी दिन के उजाले में भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सरायढेला थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर रिटायर्ड आर्मी जवान के घर चोरी की घटना सामने आई है.

Theft in retired army jawan house in Dhanbad
डिजाइन इमेज

By

Published : May 14, 2023, 7:45 AM IST

Updated : May 14, 2023, 7:52 AM IST

देखें वीडियो

धनबाद: कोयलांचल में अबतक चोरी की घटनाएं रात में होती रही हैं, अब चोरों के हौसले और भी बुलंद हो चुके हैं. अब वो दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला सरायढेला थाना क्षेत्र के न्यू कार्मिक नगर का है. यहां के रहने वाले रिटायर्ड आर्मी जवान के घर चोरी की घटना हुई है.

इसे भी पढ़ें- Bokaro News: सरकारी स्कूल का दरवाजा और खिड़की ले उड़े चोर, लोहे के सारे ग्रिल की कर ली चोरी

इस बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया. रिटायर्ड आर्मी जवान अपनी पत्नी को लेकर इलाज के लिए अस्पताल गए हुए थे. इस दौरान घर के दरवाजा का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

भुक्तभोगी रिटायर्ड आर्मी जवान दिनेश सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिन में वह अपनी पत्नी को लेकर असर्फी अस्पताल गए थे. अस्पताल से घर वापस लौटने पर देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है, अंदर जाकर देखने पर मालूम हुआ कि अलमीरा खुला हुआ है और उसमें रखे सोने चांदी के गहने और नकदी गायब थे. चोर घर की दीवार कूदकर अंदर दाखिल हुए, उसके बाद ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. फिर अलमारी को तोड़कर अंदर रखे कीमती गहने नकद लेकर फरार हो गये. चोरी की सूचना के बाद सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.

बता दें कि इन दिनों पर प्रचंड गर्मी पड़ रही है. दोपहर होने के बाद सड़कों और गली मोहल्ले में सन्नाटा पसर जाता है. जिसका फायदा चोर उचक्के उठा रहे हैं और थोड़े समय के लिए भी घर खाली होता है तो उसपर हाथ साफ कर रहे है. दिन के उजाले में चोरी की ऐसी घटनाएं पुलिस के लिए यह किसी खुली चुनौती से कम नहीं है.

Last Updated : May 14, 2023, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details