झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: राशन दुकान से चोरों ने नकदी उड़ाई, दुकानदारों में दहशत - धनबाद मोती लाल रवानी की राशन की दुकान

धनबाद में मोती लाल रवानी की राशन दुकान में करीब 20 से 30 हजार की चोरी हो गई है. चोरों ने दुकान की छत की करकट तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पहले भी इलाके की कई दुकानों में चोरी हो चुकी है.

Theft of 20 to 30 thousand rupees in Dhanbad
धनबाद में 20 से 30 हजार रुपए की चोरी, दुकानदारों में दहशत का माहौल

By

Published : Apr 5, 2021, 3:18 PM IST

धनबाद: रविवार को केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर काली मंदिर के पास मोती लाल रवानी की राशन दुकान में करीब 20 से 30 हजार रुपए की चोरी होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई

ये भी पढ़ें-रांची में पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि सुबह जब उन्होंने अपनी दुकान खोली, तो चोरी का पता चला. चोरों ने दुकान की छत का करकट तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. दुकान में रखा राशन समेत कैश लेकर चोर फरार हो गए. लगभग बीस से तीस हजार रुपए की चोरी हुई है. जानकारी मिलते ही केन्दुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए. बता दें कि पहले भी इस तरह की चोरी यहां की कई दुकानों में हो चुकी है. चोरी की इस घटना के बाद से दुकानदारों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details