धनबादःजिले के सदर थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ के समीप एक दंपती ने बीच सड़क पर कार खड़ी कर जमकर हंगामा किया. कार साइड करने को कहने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भी जमकर बुरा भला कहा. हंगामे के चलते सड़क पर लोगों की भीड़ लगने से वहां जाम लग गया. काफी दूर तक वाहनों की कतार लग गई.
दरअसल, सरायढेला भुईफोड़ के रहनेवाले सुमन्तो मुखर्जी अपनी कार से रणधीर वर्मा चौक की तरफ जा रहे थे. हटिया मोड़ के समीप कार में पीछे से किसी बाइक ने टक्कर मार दी. इससे गुस्साए कार चालक सुमन्तो ने बीच सड़क पर कार खड़ी कर दी और बाइक वाले से उलझ गया. इससे सड़क पर जाम लग गया.
ये भी पढ़ें-पेंशन के लिए परेशान दिव्यांग, खटिया पर सरकारी कार्यालय पहुंच अधिकारियों से कर रहा मांग
वहां जाम लगता देख ट्रैफिक पुलिस के जवान ने उसे कार साइड में करने को कहा. इस पर सुमन्तो और कार में सवार महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी से उलझ गई. सुमन्तो और कार में सवार महिला ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भी बुरा भला कह डाला. हंगामा देख वहां भीड़ लग गई और सुमन्तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार में पीछे से टक्कर मारने वाले बाइक सवार को भगाने का आरोप भी लगाया.
वाहन हटाने को कहने पर भड़के महिला-पुलिस
वहीं ट्रैफिक पुलिस के जवान का कहना है कि सुमन्तो अपनी कार बीच सड़क पर खड़ा कर बाइक वाले के साथ उलझा था. इसके चक्कर में जाम लग गया, जिसमें एक एम्बुलेंस पीछे फंसी थी. एम्बुलेंस को आगे निकालने के लिए उन्हें कार साइड करने को कहा, जिस पर सुमन्तो के साथ कार में सवार महिला हंगामा करने लगी.