धनबादःपुलिस ने पिछले दिनों 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया था. अब इन अपराधियों को लेने तेलंगाना पुलिस धनबाद पहुंची है. ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया पूरी कर इन साइबर अपराधियों को ले जाया जाएगा. बताया जा रहा है कि धनबाद जेल में बंद इन साइबर अपराधियों ने तेलंगाना में 73 ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
Cyber Crime in Dhanbad: तेलंगाना से जुड़े साइबर क्राइम के तार, रिमांड में जाने के बाद खुलेंगे 73 राज - Dhanbad News
धनबाद के जेल में बंद साइबर अपराधियों को तेलंगाना पुलिस ले जाएगी. इसको लेकर तेलंगाना पुलिस धनबाद पहुंच गई है और ट्रांजिट रिमांड लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
19 सितंबर 2021 को सदर थाना क्षेत्र के बेकारबांध शंकर कॉलोनी स्थित अपना बसेरा से 11 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इन साइबर अपराधियों के तार तेलंगाना में दर्ज हुए साइबर ठगी के 73 मामलों से जुड़े हैं. तेलांगना पुलिस इन अपरधियों को ले जाने के लिए धनबाद पहुंची है. धनबाद पुलिस ने बताया कि कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद तेलंगाना पुलिस इन अपराधियों को ले जाएगी.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पुलिस ने 24 मोबाइल और सिम बरामद किया था. इसके साथ ही दो नोटबुक और दो लैपटॉप भी बरामद किया था. दोनों लैटटॉप का इस्तेमाल इन्होंने तेलंगाना में ठगी करने में किया था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में इन अपराधियों ने दस मामले को ही स्वीकार किया. लेकिन सख्त पूछताछ की गई तो एक के बाद एक 73 घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. इस गैंग का मास्टरमाइंड बिहार के गया का रहने वाला है, जिसका नाम विक्रम है.