धनबाद:शहर के धैया स्थित एक डॉक्टर के घर में काम करने वाली लड़की की मौत हो गई है (Suspicious death of teenager in Dhanbad). मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. परिजनों की माने तो लड़की के शव पर जख्म और गले पर निशान हैं. सूचना मिलने के बाद झरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Murder in Dhanbad: डॉक्टर के घर में काम करने वाली लड़की की संदिग्ध मौत - dhanbad news
धनबाद में एक डॉक्टर के घर काम करने वाली लड़की की संदिग्ध मौत हो गई है (Suspicious death of teenager in Dhanbad). पुलिस लड़की की मां का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. गौरतलब है कि लड़की के शव पर जख्म और गले पर निशान मिले हैं.
यह भी पढ़ें:Murder in Dhanbad: धनबाद में पति पत्नी की निर्मम हत्या, विवाद की वजह से अमीन मरांडी पर गहराया शक
दरअसल किशोरी पिछले 2 महीने से डॉक्टर के घर में काम करती थी. जिसके लिए उसे प्रति माह 5 हजार रुपए वेतन मिलता था. यह वेतन डाक्टर लड़की के परिजनों को बुलाकर हर महीने देते थे. लेकिन इस बार लड़की के परिजनों को वेतन के साथ एम्बुलेंस में उसका शव भी डॉक्टर ने सौंपा. शव देख परिजनों के होश उड़ गए. आखिरकार शव को घर लाया गया. घर लाने के बाद चीखपुकार मच गई. लड़की झरिया के धर्मनगर की रहने वाली थी.