झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Dhanbad: डॉक्टर के घर में काम करने वाली लड़की की संदिग्ध मौत

धनबाद में एक डॉक्टर के घर काम करने वाली लड़की की संदिग्ध मौत हो गई है (Suspicious death of teenager in Dhanbad). पुलिस लड़की की मां का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. गौरतलब है कि लड़की के शव पर जख्म और गले पर निशान मिले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 6, 2022, 1:51 PM IST

धनबाद:शहर के धैया स्थित एक डॉक्टर के घर में काम करने वाली लड़की की मौत हो गई है (Suspicious death of teenager in Dhanbad). मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. परिजनों की माने तो लड़की के शव पर जख्म और गले पर निशान हैं. सूचना मिलने के बाद झरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:Murder in Dhanbad: धनबाद में पति पत्नी की निर्मम हत्या, विवाद की वजह से अमीन मरांडी पर गहराया शक

दरअसल किशोरी पिछले 2 महीने से डॉक्टर के घर में काम करती थी. जिसके लिए उसे प्रति माह 5 हजार रुपए वेतन मिलता था. यह वेतन डाक्टर लड़की के परिजनों को बुलाकर हर महीने देते थे. लेकिन इस बार लड़की के परिजनों को वेतन के साथ एम्बुलेंस में उसका शव भी डॉक्टर ने सौंपा. शव देख परिजनों के होश उड़ गए. आखिरकार शव को घर लाया गया. घर लाने के बाद चीखपुकार मच गई. लड़की झरिया के धर्मनगर की रहने वाली थी.

देखें पूरी खबर
लड़की की मां लीला देवी ने कहा कि पिछले दो महीने से उसकी बेटी धैया स्थित एक डॉक्टर के घर में काम करती थी. हर महीने वेतन देने के लिए डॉक्टर हमें बुलाते थे. इसी महीने सात तारीख को घर में शादी थी. जिसके लिए डॉक्टर से छुट्टी भी मांगी थी. डॉक्टर के द्वारा फोन कर बुलाया गया. डॉक्टर का ड्राइवर बाइक से झरिया आया. वह हमें बाइक पर बैठा कर झरिया से धनबाद धैया के लिए निकल गया. लेकिन ड्राइवर ने बाइक को पूजा टॉकीज के पास रोक दिया. एक कार में डॉक्टर बैठे थे. उसने पैसे दे दिये. बेटी के बारे में पूछने पर एम्बुलेंस की तरफ इशारा कर दिया. एम्बुलेंस में देखने पर बेटी मृत पड़ी थी. उसके बाद एम्बुलेंस का ड्राइवर शव को झरिया धर्मनगर घर पर उतारकर चला गया.शव पहुंचने के बाद घर में चीख पुकार मच गई. झरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मां का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details