धनबाद:कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले 9 महीने से जिले में क्रिकेट पूरी तरह से बंद था. धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) ने पहल करते हुए रविवार से टी-20 चैलेंजर टूर्नामेंट की शुरुआत की. डिगवाडीह स्टेडियम में बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया. टूर्नामेंट का एक बार फिर से आयोजन के लिए सीएमडी ने एसोसिएशन की सराहना की.
धनबाद में टी-20 चैलेंजर टूर्नामेंट की शुरुआत, बीसीसीएल के सीएमडी ने की डीसीए की तारीफ
कोरोना के कारण पिछले 9 महीने से लगभग सभी खेल बंद था. रविवार को धनबाद में डीसीए ने टी-20 चैलेंजर टूर्नामेंट की शुरुआत की, जिसका उद्घाटन बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने किया. इस टूर्नामेंट में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबाद के ओर से खेलने का मौका मिलेगा.
टी-20 चैलेंजर टूर्नामेंट की शुरुआत
इसे भी पढे़ं: रैयतों की उपायुक्त और बीसीसीएल सीएमडी के साथ बैठक, दिए गए कई दिशा- निर्देश
एसोसिएशन की सराहना
वहीं बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने एक बार फिर से क्रिकेट टूर्नामेंट को शुरू कराए जाने पर एसोसिएशन की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि गांव कि बच्चियों को प्रोत्साहित करने का काम एसोसिएशन कर रही है, इससे सभी बच्चों का शारीरिक और मानसिक रूप से सही विकास हो सकेगा.