धनबाद: कोयलांचल में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लगातार गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही है. कहींं कार्यक्रम में अधिकारी ही नजर आ रहे हैं, कहीं लाभुक नहीं पहुंचते हैं, तो कहीं बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है. ताजा मामला जिले के बाघमारा इलाके के के छत्रुटांड़ पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बाद घोर लापरवाही का नजारा दिखा. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पंचायत के बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में गुरुवार को रखा गया था. जिसके बाद कोरोना वैक्सीन देने वाले सिरिंज को वहीं खुले में छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का बहिष्कार, सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
धनबाद में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लापरवाही
छत्रुटांड़ पंचायत के बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में कोरोना टीका भी किया जा रहा था. वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा इस्तेमाल किए गए सिरिंज वहीं फेंक दिए गए. इस स्टेडियम में रोजाना सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग मार्निंग वाक, व्यायाम करने और छोटे छोटे बच्चे खेलने के लिए आते हैं. अगले दिन सुबह जब लोग स्टेडियम में पहुंचे तो यह नजारा दिखा. सिरिंज के आसपास काफी संख्या में बच्चे दिख रहे थे.
खुले में फेंके गए वैक्सीनेशन में इस्तेमाल सिरिंज झारखंड सरकार के आदेश पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है और पूरे जिले भर में सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम चल रहा है. लेकिन लगातार कार्यक्रम में लापरवाही सामने आ रही है. कहीं-कहीं कार्यक्रम में अधिकारी ही नजर नहीं आ रहे हैं और कहीं अगर अधिकारी नजर आ रहे हैं तो इस प्रकार की बड़ी लापरवाही सामने नजर आ रही है. इस प्रकार की बड़ी लापरवाही से बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है. जिला प्रशासन को ऐसी लापरवाही रोकने की कोशिश करनी चाहिए.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का बहिष्कार
हजारीबाग में 13 दिसंबर को सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार का बहिष्कार किया गया. जिले के सुदूरवर्ती इचाक प्रखंड के बरका खुर्द में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारी लाभुकों के आने का इंतजार करते रहे. किसी लाभुकों के नहीं पहुंचने की वजह से अधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा.