झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में बीजेपी नेता रागिनी सिंह के काफिले में घुसी एसयूवी कार, समर्थकों ने चालक के साथ की मारपीट - धनबाद न्यूज

धनबाद में बीजेपी नेता रागिनी सिंह के काफिले की गाड़ी से एक एसयूवी टक्करा गई. इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और एसयूवी चालक को हिरासत में लेकर चली गई.

BJP leader Ragini Singh in Dhanbad
धनबाद में बीजेपी नेता रागिनी सिंह के काफिले में घुसा एसयूवी कार

By

Published : Jan 20, 2022, 11:38 AM IST

धनबादः झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी और बीजेपी नेता रागिनी सिंह के काफिले में एसयूवी कार घुस गई. इस दौरान काफिले में शामिल एक वाहन को धक्का मार दिया. इस घटना के बाद रागिनी सिंह के समर्थकों ने एसयूवी वाहन चालक की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और एसयूवी चला रहे युवक को हिरासत में लेकर लौट गई.

यह भी पढ़ेंःAccident In Dhanbad From Hyva Truck: हाईवा की टक्कर से ईसीएलकर्मी की मौत, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

झरिया के कतरास मोड़ स्थित बीजेपी कार्यालय से रागिनी सिंह अपने आवास सरायढेला लौट रही थी. इस दौरान बैंक मोड़ स्थित बिरसा चौक पर काफिले में एक युवक ने अपनी एसयूवी लेकर घुसने की कोशिश की. इसमें एक वाहन को धक्का भी लग गया. बताया जा रहा है कि एसयूवी कार बरटांड सूर्य विहार कॉलोनी के रहने वाले इंजीनियर सतीश सिंह की है और सतीश सिंह का छोटा बेटा सत्यम उसे चला रहा था.


बैंक मोड़ थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी नेता रागिनी सिंह ने बताया कि एक एसयूवी काफिले को ओवरटेक करते हुए घुस गया और सुरक्षा में तैनात गार्ड के वाहन में धक्का मार दिया. इसके बाद एसयूवी चालक डिवाइडर पर चढ़ा कर भगाने का प्रयास किया. लेकिन एसयूवी चालक को मेरे समर्थकों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details