झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के आरोप में 50 वर्षीय व्यक्ति की मॉब लिंचिंग! जांच में जुटी पुलिस - पीएमसीएच अस्पताल

धनबाद के निरसा थाना की पुलिस गश्ती दल ने एक 50 वर्षीय बुजुर्ग को अधमरे हालत में देख पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्चा चोरी की आशंका में लोगों ने उसकी पिटाई की थी जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

बच्चा चोरी के शक में पिटाई

By

Published : Sep 6, 2019, 2:12 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 9:03 AM IST

धनबाद:निरसा कांटा के पास से एक 50 वर्षीय व्यक्ति अधमरे हालत में भीड़ के बीच से मिला. पुलिस ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

दिमागी हालत थी खराब
जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन पीएमसीएच पहुंचे. जहां मृतक के बेटे गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पिछले एक साल से उनके पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और उनका इलाज बंगाल के कुल्टी से चल रहा था. गणेश का कहना है कि अक्सर उसके पिता रात होने पर घर लौट जाया करते थे लेकिन गुरुवार की रात उनके पिता घर पर नहीं पहुंचे थे.

ये भी देखें- धनबाद: फूड प्वाइजनिंग से 2 GRP जवान PMCH में भर्ती, रेलवे अधिकारी बेफिक्र


मृतक के बेटे ने बताया कि घटना वाले दिन उसके पिता ने महिलाओं के पहने वाली नाइटी पहन रखा था. शुक्रवार की सुबह मुखिया ने बताया कि पीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है. पीएमसीएच पहुंचने पर उसे मालूम हुआ कि उसके पिता की मौत हो चुकी है. मृतक के बेटे गणेश का आरोप है कि बच्चा चोरी के आरोप में उसकी पिटाई की गई जिसके उसके पिता की मौत हुई है.

क्या कहना है पुलिस का

निरसा थाना के पुलिस अधिकारी जुएल गुड़िया ने कहा कि मृतक के शरीर में कई स्थानों पर गंभीर चोट के निशान हैं. प्रथम दृष्टया यह पिटाई से मौत लग रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उनका कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड बैठाई जाएगी.

ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने कहा
बच्चा चोर की आशंका में भीड़ ने प्रथम सिंह की पिटाई की जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस प्रथम को पीएमसीएच में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ग्रामीम एसपी का कहना है कि जो भी इस घटना में शामिल थे, उनकी पहचान की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है साथ ही कई लोग इस घटना में नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां कही भी इस तरह के मामले आते हैं इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Last Updated : Sep 7, 2019, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details