झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झरिया में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन, बेहतर प्रदर्शन करने वालों को स्टेट लेवल पर मिलेगा मौका

धनबाद के झरिया समर कैंप का आयोजन किया गया है. वहीं, अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल पर खेलने का मौका मिलेगा.

झरिया में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन

By

Published : May 17, 2019, 10:55 AM IST

झरिया,धनबाद: टाटा स्टील के खेल विभाग की ओर से टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में समर कैंप का आयोजन किया गया है. इस कैंप का उद्घाटन टाटा स्टील के महाप्रबंधक कोल संजय कुमार सिंह ने किया.

महाप्रबंधक संजय सिंह का बयान

यह कैंप 25 मई तक चलेगा. जिसमे तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, और क्रिकेट जैसी खेल गतिविधियां शामिल होंगी. कैंप में 16 मई तक 305 से अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया है. वहीं, कैंप में प्रशिक्षण देने के लिए पांच क्वालीफाइड कोच प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

समर कैंप में बच्चों को मस्ती के साथ-साथ बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिलेगा. इस दौरान महाप्रबंधक संजय सिंह ने कहा कि चाहे आप पेशेवर स्पोर्ट्स पर्सन बनना चाहते हो या फिर शौकिया. ये सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए अच्छा हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छे खिलाड़ी को डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल पर कंपनी की खर्च पर खेलने का मौका दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details