झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक कॉलेज में नहीं भरा जा रहा परीक्षा फॉर्म, छात्रों ने कॉलेज में जड़ा ताला, मचाया बवाल - धनबाद न्यूज

धनबाद के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में 6th सेमेस्टर का फॉर्म नहीं भरा जा रहा है. इसके विरोध में छात्रों ने कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया. छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर कई आरोप भी लगाए और जमकर बवाल मचाया.

छात्रों का हंगामा

By

Published : Jun 15, 2019, 5:37 PM IST

धनबाद: शनिवार को कोयलांचल के जाने-माने पॉलिटेक्निक कॉलेज के डिप्लोमा 6th सेमेस्टर के छात्रों ने जमकर बवाल मचाया. छात्र 6th सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जाने से नाराज थे. छात्रों ने बताया कि 24 तारीख को परीक्षा है लेकिन अब तक फॉर्म नहीं भरा गया है. ऐसे में लगभग 12 छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.

देखें वीडियो

बता दें कि नाराज छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी और किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया. अंततः कॉलेज प्रबंधन ने इसकी सूचना स्थानीय गोविंदपुर थाने की पुलिस को दी. थाना प्रभारी मनोज कुमार खुद कॉलेज पर पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया. छात्र इतने उग्र थे कि वे समझने को तैयार नहीं थे. उग्र छात्रों ने पुलिस और पत्रकारों को भी कॉलेज के अंदर जाने से रोका.

ये भी पढ़ें-झारखंड में दिखा बंगाल का असर, गुस्साए डॉक्टरों ने बंद की स्वास्थ्य सेवाएं

छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन हमेशा ही अपनी मनमानी करता है. छात्रों ने आरोप लगाया कि बस से नहीं आने के बावजूद भी उसका किराया लिया जाता है. किताब के पैसे लेने के बाद में भी किताब नहीं दी जाती. छात्रों ने कहा यूनिवर्सिटी बदले जाने से ये समस्या खड़ी हुई है पर यह समस्या कॉलेज की है छात्रों की नहीं. छात्रों ने कहा कि अगर फॉर्म नहीं भराया जाता है तो उनकी 3 साल की मेहनत बेकार हो जाएगी. ऐसे में वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे.

वहीं, मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन से बात करने पर कॉलेज प्रबंधन में लिखित में जानकारी दी गई है कि आगामी 21 तारीख तक सभी छात्रों का फॉर्म भरवा लिया जाएगा. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन को कुछ भी करना पड़े वे तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details