धनबादः झारखंड के अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों को लाने के लिए सरकार स्पेशल ट्रेन एवं बसें चला रही है, लेकिन यूपी के बनारस के एक मदरसे में फंसे धनबाद के 18 छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. परिजनों द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लेकर जिले के डीसी को ट्वीटर के माध्यम से छात्रों को वापस लाने की गुहार लगाई है.
धनबाद के 18 छात्र यूपी के बनारस स्थित अरबिया इमदादिया मदरसे में तालीम हासिल करने गए थे, लेकिन लॉकडाउन की घोषणा के बाद सभी छात्र वहां फंसकर रह गए.