धनबाद:कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन है, वहीं दूसरी तरफ जिले के अभय सुंदरी गर्ल्स हाईस्कूल में छात्राओं ने जमकर बवाल किया. दरअसल शुक्रवार को छात्राओं को लॉकडाउन के बीच स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रवृत्ति की राशि देने के लिए स्कूल बुलाया गया था, जिसमें उन्हें तय राशि से कम राशि मिलने पर छात्राओं ने सवाल-जवाब करना शुरू किया, तो प्रबंधन द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया.
सूचना के बाद धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की और कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. स्कूल में बवाल की सूचना पर कई छात्र नेता भी स्कूल पहुंच गये.
धनबादः छात्रवृत्ति को लेकर छात्राओं ने जमकर किया हंगामा, शिक्षिका पर लगाए गंभीर आरोप - शिक्षिका पर लगाए गंभीर आरोप
धनबाद में अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल में प्रबंधन द्वारा छात्रवृत्ति की राशि कम दिए जाने से छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि उन्हें तय राशि से कम राशि दी जा रही है.
छात्राओं ने जमकर किया बवाल
ये भी पढ़ें-झारखंड में दो सप्ताह बढ़ सकता है लॉकडाउन, टास्क फोर्स ने भेजी राज्य सरकार को अनुशंसा
वहीं, दूसरी तरफ स्कूल की प्रचार्य का कहना है कि छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बोला जा रहा था, जिसके कारण सारी समस्या खड़ी हुई है, छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है.