धनबाद: बाघमारा कॉलेज का प्रोफेसर छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था. इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने आरोपी प्रोफेसर अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. उनके निलंबन पर छात्र संगठन ने प्राचार्य की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.
बाघमारा कॉलेज के प्रोफेसर के निलंबन पर छात्र संगठन ने उठाए सवाल, आरोपी प्रोफेसर की बर्खास्तगी की मांग - छात्रा को अश्लील मैसेज
धनबाद में बाघमारा कॉलेज का प्रोफेसर छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था. इस मामले में आरोपी प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है. छात्र संगठन झारखंड छात्र मोर्चा ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग की है.
छात्र संगठन झारखंड छात्र मोर्चा के नेता शंकर महतो ने कहा कि 26 जनवरी को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि कॉलेज में इस मामले की जांच के लिए पहुंचे थे, प्रतिनिधि को आरोपी प्रोफेसर के बर्खास्तगी को लेकर मांग पत्र सौंपा गया था, विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि ने कॉलेज के प्राचार्य की भूमिका पर संदिग्धता जताई थी. छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि कॉलेज के प्राचार्य के ओर से आनन-फानन में यह कार्रवाई की गई है. छात्र संगठन का यह आरोप है कि कॉलेज के प्राचार्य भी प्रोफेसर को बचाने पर तुले हुए हैं. छात्र संगठन ने आरोपी प्रोफेसर की बर्खास्तगी की मांग की है.