झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीबीएमकेयू में छात्रों ने किया हंगामा, प्राइवेट बीएड कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ सौतला व्यवहार करने का लगाया आरोप

धनबाद के बीबीएमकेयू में छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. छात्रों का आरोप है कि सरकारी बीएड कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को पास कर दिया गया है, लेकिन प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने वाले बीएड के छात्रों का जानबूझ कर फेल कर दिया गया है.

Students created ruckus in BBMKU Dhanbad
Students created ruckus in BBMKU Dhanbad

By

Published : Apr 1, 2023, 7:14 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में बीएड के छात्रों ने जमकर बवाल किया. छात्र यूनिवर्सिटी के कुलपति से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें मिलने से रोक दिया. जिसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. छात्रों के हंगामे को देख पुलिस बुलानी पड़ गई. पुलिस के पहुंचने के बाद हंगामा शांत हुआ. बवाल कर रहे छात्र और छात्राओं ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने सरकारी बीएड कॉलेज के छात्रों को पास कर दिया है, लेकिन प्राइवेट कॉलेज के बीएड छात्रों को फेल कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के फेर में BBMKU की छात्रा की मुसीबत, जानें क्या है माजरा

बीबीएमकेयू के अंतर्गत आने वाले B.Ed कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने आज कुलपति सुकेदेव भोई का घेराव कर जमकर बवाल काटा. छात्रों ने आरोप लगाया कि कोयलांचल विश्व विद्यालय प्राइवेट कोलेजों के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट बीएड कॉलेज के 50 प्रतिशत छात्रों को बीएड की परीक्षा में फेल कर दिया गया है. जबकि एसएसएलएनटी और अन्य सरकारी कोलेजों के छात्रों का रिजल्ट शत प्रतिशत पास कर दिया गया. छात्रों का सवाल है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि सभी प्राइवेट कोलेजों के रिजल्ट इतने खराब आए हों. छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि यह सब कुछ जानबूझ कर किया गया.

आज जब छात्र इस संबंध में वीसी से मिलने पहुंचे तो छात्रों को पहले मिलने से मना कर दिया गया. जिसके बाद छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा शुरू कर दिए. छात्रों के हंगामा को देखते हुए कुलपति को पुलिस बुलानी पड़ी. इसके बाद सभी बीएड कोलेजों से एक एक छात्रों को बुलाकर कुलपति ने बात कि और जल्द उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details