झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident in Dhanbad: ट्रैलर की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - ETV Jharkhand

धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में ट्रैलर की चपेट में आकर बाइक सवार एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहे भाई को हल्की चोटें आई हैं. छात्रा की उम्र 18 साल है, जो स्नातक की परीक्षा देकर वापस घर लौट रही थी.

Accident in Dhanbad
Accident in Dhanbad

By

Published : Jul 28, 2022, 5:29 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के निरसा हटिया मोड़ के समीप एनएच टू पर गुरुवार को अज्ञात टैंकर की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई. बीएसके काॅलेज में सेमेस्टर थ्री की छात्रा 18 वर्षीय निशा चौहान अपने भाई के साथ कॉलेज से घर लौट रही थी. इसी दौरान यह हादसा (Accident in Dhanbad) हुआ है. इस हादसे में निशा के भाई राहुल चौहान को हल्की चोटें आई हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:पलामू के हरिहरगंज में बस और बाइक में टक्कर, तीन की मौके पर ही मौत

भाई का रो-रोकर बुरा हाल: घटना की सूचना मिलने पर निरसा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मृतका के भाई राहुल चौहान का रो-रो कर बुरा हाल है. निशा पश्चिम बंगाल के शीतलपुर की रहने वाली थी. बीएसके काॅलेज मैथन का परीक्षा केंद्र गोपालगंज स्थित धनबाद टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में बनाया गया है. निशा चौहान पहली पाली में परीक्षा देकर टीचर ट्रेनिंग काॅलेज से वापस अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थी.


कैसे हुआ हादसा:घर लौटने के दौरान उसका भाई बाइक चला रहा था. तभी निरसा हटिया मोड़ के समीप पीछे से आ रहे एक टैंकर ने बाइक को ओवरटेक किया. इस दौरान टैंकर के पीछे का हिस्सा बाइक से टकरा गया. इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और निशा बाइक की दाहिनी तरफ सड़क पर गिर गई. वहीं उसका भाई बाईं ओर सड़क पर गिर गया. इससे निशा का सिर टैंकर के पिछले चक्के के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद टैंकर चालक तेजी से वाहन लेकर भाग गया.

लोगों में आक्रोश:हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें सड़क पर लग गई. हालांकि मौके पर निरसा पुलिस ने पहुंच कर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद भिजवा दिया. लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है. जानकारी के अनुसार ट्रैलर को मैथन टोल टैक्स के पास निरसा पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. जहां ट्रैलर चालक भागने में सफल रहा लेकिन, उपचालक को पुलिस ने पकड़ लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details