झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रोहित का आखिरी खतः मेरे लिए मत रोना नहीं तो मुझे मुक्ति नहीं मिलेगी, लगा दी झील में छलांग - धनबाद में आत्महत्या

धनबाद में तोपचांची थाना अंतर्गत वाटर बोर्ड में छात्र की आत्महत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी है. झील में युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है. छात्र के सुसाइड नोट को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

student committed suicide by jumping into a lake in dhanbad
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 21, 2021, 5:35 PM IST

धनबादः जिला के तोपचांची थाना इलाके में छात्र की आत्महत्या की खबर से इलाके में सनसनी है. इलाके के वाटर बोर्ड में एक छात्र की झील में कूदने की खबर पर प्रशासन की ओर से गोताखोरों को लगाया है. इसको लेकर अब तक संशय बना हुआ है कि छात्र ने झील में छलांग लगाई है या नहीं. पुलिस को अब तक युवक के शव का इंतजार है.

सुसाइड नोट

वहीं छात्र के झील में कूदने की बात जंगल मे आग की तरह चारों ओर फैल गई. जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जहां झील के समीप झाड़ियों में युवक को खोजा गया लेकिन उसका पता नहीं चला. वहीं पुलिस और छात्र के परिजन उसके मित्र से काफी पूछताछ की, जिससे रोहित ने अंतिम बार फोन से बात किया था. अपने मित्र से बात कर रोहित ने अपने फोन को बंद कर दिया था. हालांकि एक बच्चे ने बताया गया कि उसने एक लड़के को झील में कूदते देखा है. जिसके बाद झील में रस्सी और झगड़ से खोजबीन जारी है.

इसे भी पढ़ें- गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसारः प्रोफेसर ने छात्रा से की छेड़खानी, परिजनों ने प्रोफेसर को पीटा

तोपचांची बाजार निवासी शंकर दास का पुत्र रोहित दास अपने घर से कॉलेज की बात कहकर घर से निकला था. इस दौरान उसके एक मित्र सूरज ने रोहित के पिता से पूछा कि आपका पुत्र रोहित कहां है, जिसपर रोहित के पिता ने उसके कॉलेज जाने की बात कही. उसके मित्र ने बताया कि रोहित ने अपनी आत्महत्या करने को लेकर व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया है, जिसके बाद उसके पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. वह झील पहुंचे और वहां रखे एक बैग को अपने पुत्र का बैग बताया, जिसमें एक स्टील का ग्लास था. उन्होंने बताया कि वह उस ग्लास से घर में पाले गए तोते को पानी पिलाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details