धनबादः जिला के तोपचांची थाना इलाके में छात्र की आत्महत्या की खबर से इलाके में सनसनी है. इलाके के वाटर बोर्ड में एक छात्र की झील में कूदने की खबर पर प्रशासन की ओर से गोताखोरों को लगाया है. इसको लेकर अब तक संशय बना हुआ है कि छात्र ने झील में छलांग लगाई है या नहीं. पुलिस को अब तक युवक के शव का इंतजार है.
वहीं छात्र के झील में कूदने की बात जंगल मे आग की तरह चारों ओर फैल गई. जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जहां झील के समीप झाड़ियों में युवक को खोजा गया लेकिन उसका पता नहीं चला. वहीं पुलिस और छात्र के परिजन उसके मित्र से काफी पूछताछ की, जिससे रोहित ने अंतिम बार फोन से बात किया था. अपने मित्र से बात कर रोहित ने अपने फोन को बंद कर दिया था. हालांकि एक बच्चे ने बताया गया कि उसने एक लड़के को झील में कूदते देखा है. जिसके बाद झील में रस्सी और झगड़ से खोजबीन जारी है.