झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम में एसएसपी ने बुजुर्गों को दिए फूल, साथ खाना खाया, कपड़े बांटे

कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत एसएसपी और ग्रामीण एसपी शुक्रवार को धनबाद के अति नक्सल प्रभावित टुंडी थाना क्षेत्र के लालमणि वृद्ध आश्रम पहुंचे. यहां एसएसपी ने वृद्धों को कपड़ा बांटा.

SSP gave flowers to old man and woman at Lalmani Vridh Seva Ashram of Dhanbad
धनबाद के लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम में एसएसपी ने बुजुर्गों को दिए फूल

By

Published : Nov 19, 2021, 11:04 PM IST

धनबाद:कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत एसएसपी और ग्रामीण एसपी शुक्रवार को धनबाद के अति नक्सल प्रभावित टुंडी थाना क्षेत्र के लालमणि वृद्ध आश्रम पहुंचे. इस दौरान वृद्धाश्रम में वृद्धों को गर्म कपड़े बांटे. एसएसपी ने वृद्धों के साथ खाना खाया और परिसर में पौधे भी लगाए.

ये भी पढ़ें-India vs NZ T20 match: सखुए की टोपी हुई हिट, प्रकृति प्रेम ने आदिवासी सोमा को दिलाया मैच का पास

गौरतलब है कि टुंडी थाना क्षेत्र के कलाली मोड़ के पास वर्षों से लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम चलाया जाता है. इसमें परिवार वालों की ओर से त्यागे गए बुजुर्गों को रखा जाता है. यहां पर वर्तमान में 30 से अधिक की संख्या में वृद्ध रह रहे हैं. वृद्धा आश्रम की शुरुआत जिले के एक पत्रकार द्वारा दी गई जमीन पर हुई है. समाज के सहयोग से ही बुजुर्गों को यहां रखा जाता है.

देखें पूरी खबर
आपको बता दें कि यहां पर बहुत ऐसे सारे लोग वर्तमान में रह रहे हैं जो सरकारी सर्विस में भी कार्यरत थे और अपने जीवन भर की जमा पूंजी इन्होंने अपने बच्चों को दे दी. जिसके बाद इनके बच्चों ने उनको घर से बाहर कर दिया. बिहार के सासाराम के एक वृद्ध का कहना है कि उनका एक पुत्र एयरफोर्स में कार्यरत है. हालांकि उन्होंने अपना नाम और अपने पुत्र का नाम मीडिया के सामने बताने से इंकार कर दिया.
एसएसपी धनबाद ने वृद्ध सेवा आश्रम का निरीक्षण किया

एसएसपी बोले-दिल को सुकून मिला

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शुक्रवार को यहां धनबाद एसएसपी संजीव कुमार और ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन पहुंचे. यहां पर उन्होंने सभी को गर्म कपड़े दिए और उन्हें खाना खिलाया. धनबाद एसएसपी ने मीडिया से कहा कि वास्तव में इनकी सेवा से दिल को सुकून मिला. उन्होंने वृद्धों की सेवा के लिए संचालक की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि सेवाभाव पैसों से नहीं खरीदा जाता यह भाव दिल से पैदा होता है.

धनबाद के लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम में एसएसपी ने पौधे रोपे

एसएसपी ने कहा कि जब भी हमें समय मिलेगा वृद्ध आश्रम में आकर इनकी सेवा करता रहूंगा. इस दौरान वृद्ध आश्रम परिसर में एसएसपी ने पौधे भी लगाए. इस दौरान टुंडी डीएसपी, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुमन कुमार के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details