झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घर में मां का शव, बेटा बना दूल्हा? जानिए क्या है पूरी कहानी - Jharkhand news

घर पर मां का शव रख एक बेटा अपनी शादी रचा रहा था. यह चौंकाने वाली घटना धनबाद जिला की है. लेकिन जब इसकी सच्चाई का पता चला तो सभी की आंखें नम हो गयी. इसके बाद सभी ने जाना कि आखिर क्यों ओम कुमार ने घर में मां का शव रखकर खुद मंदिर में शादी रचायी (Son married in temple by keeping mother dead body) है. आप भी जानिए, इस रिपोर्ट से.

Son married in temple by keeping mother dead body at home in Dhanbad
धनबाद

By

Published : Jul 9, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Jul 9, 2022, 1:06 PM IST

धनबादः एक चौंकाने वाली और मार्मिक घटना जिला के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के न्यू मेरिन गोपालीचक में देखने को मिली है. यहां के रहने वाले ओम कुमार ने घर में मां का शव रखकर खुद मंदिर में शादी रचायी है.

धनबाद में अनोखी शादी (unique wedding in dhanbad) देखने को मिली. एक बेटे ने अपनी मां की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए घर में मां का शव रखकर खुद मंदिर में शादी की. इसके बाद घर में शव का चरण स्पर्श कर माता का अंतिम संस्कार किया. जानकारी के अनुसार बीसीसीएलकर्मी बैजनाथ तुरी के बेटे ओम कुमार की शादी बोकारो पेटरवार थाना क्षेत्र उतासारा रहने वाले मनोज तुरी की बेटी सरोज तुरी के साथ तय हुई थी. 10 जुलाई को दोनों की धूमधाम शादी होनी थी. लेकिन पिछले कई दिनों से बीमार ओम की मां ने गुरुवार देर रात निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

देखें वीडियो
मौत के बाद बेटा ओम मां के शव को घर लाया. शव को घर पर रख ओम ने सरोज के साथ बगल के ही शिव मंदिर में शादी की. मंदिर में लोगों की भीड़ भी जुटी. शादी रचाने में बाद ओम अपनी पत्नी सरोज के साथ घर पहुंचा. घर में मां के शव का उठाकर ओम और उसकी पत्नी सरोज ने अपने सिर पर रखकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद तेलमच्चो शमशान घाट पर ओम ने अपनी माता का अंतिम संस्कार किया. ओम का कहना है कि उसकी मां की इच्छा थी कि उनकी अर्थी उठने से पहले उसकी शादी हो. इसलिए उसने अपनी मां की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया है.
मां के शव का सिर छूकर आशीर्वाद लेते नवविवाहित जोड़ा
Last Updated : Jul 9, 2022, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details