धनबादःबीजेपी नेता सतीश सिंह की हत्या के मामले के खुलासे को लेकर पुलिस पूरी तरह से रेस में है. प्रभारी एसएसपी आर राम कुमार ने इसके लिए एसआईटी का गठन भी किया है, जिसमें कई थानों की पुलिस शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से भी सहयोग करने की अपील की है.
धनबादः BJP नेता हत्या मामले में SIT का गठन, सुराग देने वाले लोगों को मिलेगा इनाम - धनबाद में बीजेपी नेता सतीश सिंह की हत्या
धनबाद में बीजेपी नेता सतीश सिंह की हत्या के मामले के खुलासे को लेकर पुलिस पूरी तरह से सख्त है और हर पहलू पर जांच कर रही है. वहीं, मामले के खुलासे के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है.
पुलिस कर रही जांच
सिटी एसपी सह प्रभारी एसएसपी आर राम कुमार ने बताया कि मामले का खुलासा बहुत जल्द कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग में वर्चस्व ही नहीं बल्कि कई अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. मामले के खुलासे को लेकर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके लिए एसआईटी भी गठित की गई है, जिसमें कई थानों की पुलिस को शामिल किया गया है.
राम कुमार ने कहा कि घटना में हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिन्हें भी कोई भी जानकारी हासिल है. वह पुलिस को मामले से संबंधित जानकारी दे सकते हैं. जानकारी देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा. इसके साथ ही पुख्ता जानकारी देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा.