झारखंड

jharkhand

धनबादः BJP नेता हत्या मामले में SIT का गठन, सुराग देने वाले लोगों को मिलेगा इनाम

By

Published : Aug 21, 2020, 12:36 PM IST

धनबाद में बीजेपी नेता सतीश सिंह की हत्या के मामले के खुलासे को लेकर पुलिस पूरी तरह से सख्त है और हर पहलू पर जांच कर रही है. वहीं, मामले के खुलासे के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है.

bjp leader murder case
सिटी एसपी सह प्रभारी एसएसपी आर रामकुमार

धनबादःबीजेपी नेता सतीश सिंह की हत्या के मामले के खुलासे को लेकर पुलिस पूरी तरह से रेस में है. प्रभारी एसएसपी आर राम कुमार ने इसके लिए एसआईटी का गठन भी किया है, जिसमें कई थानों की पुलिस शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से भी सहयोग करने की अपील की है.

जानकारी देते प्रभारी एसएसपी आर राम कुमार
इसे भी पढ़ें-हादसों का हाईवे है पलामू-रांची NH, सड़क रेंगते हैं वाहन

पुलिस कर रही जांच
सिटी एसपी सह प्रभारी एसएसपी आर राम कुमार ने बताया कि मामले का खुलासा बहुत जल्द कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग में वर्चस्व ही नहीं बल्कि कई अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. मामले के खुलासे को लेकर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके लिए एसआईटी भी गठित की गई है, जिसमें कई थानों की पुलिस को शामिल किया गया है.

राम कुमार ने कहा कि घटना में हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिन्हें भी कोई भी जानकारी हासिल है. वह पुलिस को मामले से संबंधित जानकारी दे सकते हैं. जानकारी देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा. इसके साथ ही पुख्ता जानकारी देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details