धनबाद: भारत चीन सीमा पर लद्दाख के गलवान घाटी में हुए दोनों देशों के बीच सैनिकों की झड़प के बाद 20 देश के वीर जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से ही चीन के प्रति पूरे देश में उबाल है. लोग चीनी सामान का बहिष्कार करने के साथ-साथ चीन को सबक सिखाए जाने की बात कह रहे हैं. कोयलांचल धनबाद में भी लगातार लोग कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं, जिले के विभिन्न इलाकों से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतला के दहन की भी जानकारी मिल रही है.
ये भी पढ़ेंं: बोकारो: खिलौने में मिला जिलेटिन बम, किया गया डिफ्यूज
इसी कड़ी में आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर बड़ा गुरुद्वारा सेवा दल ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया. साथ ही लोगों ने कहा कि चीन को हर हाल में सबक सिखाना जरूरी है. देश की सेना किसी भी स्थिति के लिए सक्षम है, वह जवानों के साथ हैं. अगर जरूरत पड़ी तो वह भी बॉर्डर पर अपनी जान न्यौछावर करने के लिए जाने को तैयार हैं.