बाघमारा:धनबाद के बाघमारा के भटमुरना बस्ती में इस कोरोना संकट काल में योद्धा के रूप में अपने कर्तव्य को निर्वाह करने वाले कतरास पुलिस बल को बस्ती के ग्रामीणों ने सम्मान किया. महिलाओं और बच्चों ने पुलिसकर्मियों का सम्मान करते हुए पुष्प वर्षा कर और ताली बजाकर सभी का हौसला अफजाई की.
कोरोना वॉरियर्स पुलिस पर फूलों की बारिश कर जताया गया आभार, थाना प्रभारी ने दिया धन्यवाद - बाघमारा में कतरास पुलिस बल पर की गई पुष्प वर्षा
महिलाओं और बच्चों ने पुलिसकर्मियों का सम्मान करते हुए पुष्प वर्षा कर और ताली बजाकर सभी का हौसला अफजाई की. कतरास थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया.
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि 'इस कोरोना जैसे महामारी में हमलोगों के लिए पुलिसकर्मी ने जो काम किया है और कर रहे हैं, वह काफी सहरानीय है. जिसका हम सब आभार मानते हैं. इसी को लेकर हम सभी ने इनका सम्मान करते हुए अपने आप में गौरवान्वित महसूस किया.'
इस दौरान कतरास थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं सबसे पहले यहां उपस्थित एक-एक माताओं और बहनों का अभिवादन करता हूं. जिनके सहयोग से भूखे-असहाय लोगों को भोजन कराते हैं. उनको मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. साथ ही आप सब से अनुरोध करता हूं कि सोशल डिस्टनसिंग का पूरा ख्याल रखें और घर में रहे सुरक्षित रहें.'