झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: रेलवे की कार्रवाई से नाराज दुकानदारों ने सांसद का फूंका पुतला, झूठा आश्वासन देने का लगाया आरोप

धनबाद के भूली में दुकानदारों ने सांसद पीएन सिंह का पुतला जलाया. ये लोग सांसद पर झूठा आश्वासन देने का आरोप लगा रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 5, 2023, 10:38 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 11:54 AM IST

देखें वीडियो

धनबादः सोमवार को भूली मोड़ के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित करीब 40 दुकानों को अतिक्रमण की कार्रवाई के तहत ध्वस्त कर दिया गया था. इस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने सांसद पशुपतिनाथ सिंह का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. सांसद के द्वारा स्थानीय दुकानदारों को 15 तारीख तक दुकान हटाने का आश्वासन दिया गया था. इसके बावजूद रेलवे प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई. सांसद के द्वारा दिए गए आश्वासन को स्थानीय दुकानदारों ने झूठा करार दिया है.

ये भी पढ़ेंः Dhanbad Water Crisis: डिगवाडीह के लोगों का माडा के खिलाफ फूटा गुस्सा, किया झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग जाम

दुकानदारों का कहना है कि रेलवे के द्वारा दुकानों को हटाने की नोटिस दिए जाने के बाद उन्होंने सांसद पीएन सिंह से मामले को लेकर मुलाकात की थी. दुकानदारों की मौजूदगी में सांसद के द्वारा रेल अधिकारियों से फोन पर बातचीत भी की गई थी. जिसके बाद सांसद ने यह आश्वासन दिया था कि अगले 15 तारीख तक अपनी-अपनी दुकानें दुकानदार हटा लें, लेकिन सांसद का यह आश्वासन किसी काम का नहीं रहा. सांसद के द्वारा झूठा आश्वासन दुकानदारों को दिया गया है. सोमवार को ही रेल प्रशासन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया. रेलवे प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानों में रखे समान बर्बाद हो गए. दुकानदारों ने दुकानों में रखे सामान की बर्बादी के लिए सांसद को जिम्मेवार ठहराया है.

बता दें कि भूली मोड़ के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित दुकानों के कारण रेलवे ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो रही थी. फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण में भी यह दुकानें बाधा पहुंचा रही थी. जिसके बाद रेल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. रेल प्रशासन ने पूर्व में ही इन दुकानदारों को यहां से हटने का नोटिस जारी किया था.

Last Updated : Jul 5, 2023, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details