धनबाद:कोयलांचल धनबाद में जूस कारोबारी की हत्या मामले (Juice businessman murder case in Dhanbad) में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पिछले दिनों जूस कारोबारी ज्योति रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले दो शूटरों को धनबाद पुलिस ने बिहार के आरा से गिरफ्तार किया है (Shooters arrested from Bihar). हत्या में प्रयोग की गई बाइक भी धनबाद पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम राहुल और सोनू है.
धनबाद: जूस कारोबारी ज्योति रंजन मर्डर केस में बिहार से 2 शूटर गिरफ्तार - Dhanbad News
धनबाद में जूस कारोबारी की हत्या मामले (Juice businessman murder case in Dhanbad) में पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों शूटर बिहार के आरा से गिरफ्तार किए गए हैं (Shooters arrested from Bihar). इससे पहले धनबाद पुलिस ने हत्या के दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. जूस कारोबारी की हत्या की साजिश उसके सगे भाई ने ही की थी.
इसे भी पढ़ें:भाई ने ही लिखी थी जूस कारोबारी की हत्या स्क्रिप्ट, संपत्ति के लिए मरवा दी गोली
हत्या का मुख्य आरोपी पहले हो चुका है गिरफ्तार: इंस्पेक्टर भिखारी राम ने बताया कि सौरभ और श्रीकांत की निशानदेही पर राहुल और सोनू को आरा से गिरफ्तार किया गया है. दोनों को जेल भेजा जा रहा है. धनबाद पुलिस इस मामले में मृतक ज्योति रंजन के छोटे भाई सौरभ रंजन और उसके एक साथी श्रीकांत मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
संपत्ति के लिए सगे भाई ने करवाई हत्या:मामले में धनबाद एसएसपी ने यह खुलासा किया था कि ज्योति रंजन की हत्या की साजिश उसके छोटे भाई सौरभ रंजन ने ही रची थी. जिसमें उसका साथी श्रीकांत मिश्रा भी शामिल है. आरोपी श्रीकांत ने ही अपराधियों की सेटिंग कर हर तरह से उनकी मदद की थी. जिसके बाद अपराधियों ने ज्योति रंजन को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, आरोपी भाई सौरभ ने संपत्ति हड़पने के लिए भाई की हत्या करवाई. जूस फैक्ट्री का पूरा काम काज ज्योति रंजन ही देखा करता था.
अपराधियों ने चलाई थी तीन गोली:बीते गुरुवार की रात राजगंज थाना क्षेत्र के खरणी मोड़ स्थित ज्योति रंजन के घर पर अपराधियों ने उसे गोली मारी थी. अपराधियों ने तीन गोली चलाई गई थी, जिसमें 2 गोली ज्योति रंजन को लगी थी. आनन-फानन में ज्योति रंजन को SNMMCH ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ज्योति रंजन और उसके भाई सौरभ रंजन दोनों मिलकर मंझलाडीह जूस फैक्ट्री चलाते थे.