झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शूटर अमन सिंह के गुर्गों ने व्यवसायी के घर की बमबाजी, रंगदारी नहीं देने पर दी अंजाम भुगतने की धमकी

धनबाद में व्यवसायी संजय लोयलका के आवास पर जेल में बंद शूटर अमन सिंह (Shooter Aman Singh) के गुर्गों ने बमबाजी की, जिसमें व्यवसायी के घर के दरवाजे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. कुछ दिनों पहले अपराधियों ने व्यवसायी से फोन कर रंगदारी मांगी थी, जिसके बाद कतरास थाने में मामला दर्ज कराया गया था. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat
व्यवसायी के घर बमबाजी

By

Published : Jun 28, 2021, 3:06 AM IST

Updated : Jun 28, 2021, 6:33 AM IST

धनबाद:जिले केकतरास थाना (Katras Police Station) क्षेत्र के भगता मुहल्ला स्थित व्यवसायी संजय लोयलका के आवास पर जेल में बंद शूटर अमन सिंह (Shooter Aman Singh) के गुर्गों ने बमबाजी की. अपराधियों ने बमबाजी कर एक बार फिर इलाके में दहशत फैला दी है. अपराधियों के ओर से की गई बमबाजी में व्यवसायी संजय लोयलका के दरवाजे पर लगा शिशा क्षतिग्रस्त हो गया.

इसे भी पढे़ं: दो दिनों से लापता बच्चे का शव खदान में तैरता मिला, NDRF टीम ने बाहर निकाला

व्यवसायी संजय लोयलका और उनका पूरा परिवार घर के अंदर थे. इसी दौरान अचानक बाहर से जोरदार आवाज आई, जिसके बाद सभी लोग डर गए. घटना के बाद संजय ने जब बाहर झांककर देखा तो घर के दरवाजे का शिशा क्षतिग्रस्त हो गया था. घटना के कुछ देर बाद आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए. मामले की सूचना कतरास थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा बम भी बरामद किया है. अपराधियों ने व्यवसायी के घर के गेट पर एक लेटर भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है, कि यदि रंगदारी नहीं दिए तो वासेपुर के जमीन कारोबारी लाला खान की तरह ही अंजाम भुगतना पड़ेगा.

देखें वीडियो


व्यवसायी से फोन कर मांगी गई थी रंगदारी
संजय लोयलका ने बताया कि 15 दिन पहले भी व्हाट्सएप पर एक कॉल आया था, जिसमें कहा जा रहा था, कि मैं शूटर अमन सिंह का आदमी छोटू सिंह बोल रहा हूं. उसके बाद संजय ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया था. इस मामले में संजय ने थाने में लिखित शिकायत की थी. वहीं इस घटना के बाद परिवार और इलाके में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढे़ं: बहू को बचाने के लिए ससुर ने लगा दी जान की बाजी, दोनों की मौत



तफ्तीश में जुटी पुलिस
कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने कहा, कि तीन बम चलाए गए हैं, दो जिंदा बम बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले भी अमन सिंह के गुर्गों ने फोन कर व्यवसायी संजय लोयलका से रंगदारी की मांग की थी, जिसकी शिकायत थाने में की गई है, सोमवार को भी मैनेज करने को लेकर अपराधियों ने धमकी भरा लेटर व्यवसायी के घर पर छोड़ा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Jun 28, 2021, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details