धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की ने श्रीराम नगर के रहने वाले एक लड़के के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि वह 6 माह की गर्भवती हो चुकी है, लेकिन अब वह लड़का शादी से इंकार कर रहा है और गर्भपात कराने व जान मारने की धमकी दे रहा है. पीड़ित लड़की की तरफ से मामले की लिखित शिकायत महिला थाने में की गई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-रांची: बेड़ो प्रखंड कार्यालय खोलने पर बीडीओ-सीओ को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने पोस्टर जब्त किया
धनबाद: शादी का झांसा देकर लड़की के साथ यौन शोषण, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद जिले में शादी का झांसा देकर एक लड़की के साथ यौनशोषण किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
लड़की के साथ दुष्कर्म
पीड़ित लड़की ने बताया कि करीब 3 साल से उसका प्रेम संबंध उस लड़के से चल रहा था. इस दौरान उसने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. पीड़ित लड़की का कहना है कि वह 6 माह की गर्भवती है. अब वह लड़का शादी की बात से इंकार कर रहा है. इसके साथ ही जबरन गर्भपात कराने और जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़ित लड़की की शिकायत मिलने के बाद महिला थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.