धनबादःकोरोना की बढ़ती रफ्तार से बचाने और लॉकडाउन के दौरान सरकारी गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर एसडीएम सुरेंद्र कुमार और डीएसपी अजित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने झरिया में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च थाना मोड़ से धर्मशाला रोड़, चार नंबर, मेन रोड़, बाटा मोड़, लक्ष्मनिया मोड़, बकरीहाट मोड़, कतरास मोड़ होते हुए झरिया थाना परिसर पहुंचा. इस दौरान एसडीएम ने बेवजह सड़कों पर खड़े लोगों को फटकार लगाते हुए घर में रहने का निर्देश दिया. इसके साथ ही लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
SDM ने पुलिस के साथ किया फ्लैग मार्च, लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर दी कार्रवाई की चेतावनी - एसडीएम सुरेंद्र कुमार
धनबाद में एसडीएम और डीएसपी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान सब्जी और फल पट्टी में दुकानों के खुले रहने पर दुकानदारों को निर्देश दिए गए. साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन भी करने को कहा गया.
इसे भी पढ़ें-SP ने साइकिल से किया बाजार का निरीक्षण, लोगों से की लॉकडाउन का पालन करने की अपील
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि झरिया की सब्जी और फल पट्टी में दुकानों के खुले रहने पर दुकानदारों को यह निर्देश दिया गया कि शनिवार से दोपहर 12 बजे तक ही अब दुकानों को खोलना है. झरिया में ज्यादा भीड़ सब्जी की दुकानों के कारण हो रही है. इसलिए 12 बजे तक ही इन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही अन्य दुकानों पर यदि भीड़ देखने को मिली तो उसे सील कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से जिस प्रकार लोगों की जानें जा रहीं हैं, उसे देखते हुए यह जरुरी है. गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी.