झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SDM ने पुलिस के साथ किया फ्लैग मार्च, लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर दी कार्रवाई की चेतावनी

धनबाद में एसडीएम और डीएसपी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान सब्जी और फल पट्टी में दुकानों के खुले रहने पर दुकानदारों को निर्देश दिए गए. साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन भी करने को कहा गया.

sdm flag march with police in dhanbad
SDM ने पुलिस के साथ किया फ्लैग मार्च

By

Published : Apr 24, 2021, 9:42 AM IST

धनबादःकोरोना की बढ़ती रफ्तार से बचाने और लॉकडाउन के दौरान सरकारी गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर एसडीएम सुरेंद्र कुमार और डीएसपी अजित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने झरिया में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च थाना मोड़ से धर्मशाला रोड़, चार नंबर, मेन रोड़, बाटा मोड़, लक्ष्मनिया मोड़, बकरीहाट मोड़, कतरास मोड़ होते हुए झरिया थाना परिसर पहुंचा. इस दौरान एसडीएम ने बेवजह सड़कों पर खड़े लोगों को फटकार लगाते हुए घर में रहने का निर्देश दिया. इसके साथ ही लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-SP ने साइकिल से किया बाजार का निरीक्षण, लोगों से की लॉकडाउन का पालन करने की अपील




एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि झरिया की सब्जी और फल पट्टी में दुकानों के खुले रहने पर दुकानदारों को यह निर्देश दिया गया कि शनिवार से दोपहर 12 बजे तक ही अब दुकानों को खोलना है. झरिया में ज्यादा भीड़ सब्जी की दुकानों के कारण हो रही है. इसलिए 12 बजे तक ही इन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही अन्य दुकानों पर यदि भीड़ देखने को मिली तो उसे सील कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से जिस प्रकार लोगों की जानें जा रहीं हैं, उसे देखते हुए यह जरुरी है. गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details