झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति फर्जीवाड़ा: स्कूल संचालकों ने अधिकारी को सौंपे साक्ष्य, संचालकों को फंसाने पर एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी

प्राइवेट स्कूलों से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के नाम पर हुए फर्जीवाड़े मामले को लेकर धनबाद में स्कूल संचालकों ने विधि व्यवस्था एडीएम चंदन कुमार को फर्जीवाड़ा से जुड़े साक्ष्य सौंपे. इसके साथ ही चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि बेवजह फंसाए जाने पर एसोसिएशन पुरजोर विरोध करेगा.

jharkhand scholarship scam
स्कूल संचालकों ने अधिकारी को सौंपे साक्ष्य

By

Published : Nov 6, 2020, 3:52 PM IST

धनबादः प्राइवेट स्कूलों से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के नाम हुए फर्जीवाड़े मामले को लेकर अधिकारी की सूचना पर स्कूल संचालक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ डीसी कार्यालय पहुंचे. संचालकों ने विधि व्यवस्था एडीएम चंदन कुमार को फर्जीवाड़ा से जुड़े साक्ष्य प्रस्तुत किया. एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि छात्रवृत्ति घोटाले में अधिकारी निष्पक्ष रूप से जांच करें. जांच में स्कूल संचालक भरपूर सहयोग करेंगे, लेकिन यदि इस घोटाले की जांच में संचालकों को बेवजह फंसाने का काम करेंगे तो एसोसिएशन इसका पुरजोर विरोध करेगी.

एडीएम को सौंपा साक्ष्य
एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने बताया कि गुरुवार की शाम 7 बजे स्कूल संचालकों को डीसी कार्यालय से फोन कर साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया था. कार्यालय से 9 बजे तक साक्ष्य जमा करने कहा गया था, जिसके बाद संचालकों ने दूर दराज क्षेत्र में रहने की बात कह कार्यालय पहुंचने पर आपत्ति जताई. शुक्रवार को संचालकों की ओर से छात्रवृत्ति में फर्जीवाड़े से जुड़े साक्ष्य एडीएम विधि व्यवस्था चंदन कुमार को सौंपे गए.

इसे भी पढ़ें-मैनहर्ट घोटालाः संकट में पूर्व सीएम रघुवर, ACB ने दर्ज की पीई

छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति का फर्जीवाड़ा
बता दें कि प्राइवेट स्कुलों से अल्पसंख्यक छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति की राशि निकासी की गई है. एक स्कूल से 300-400 छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति का फर्जीवाड़ा हुआ है. झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की माने तो फर्जीवाड़े की राशि 100 करोड़ से भी अधिक है. इस फर्जीवाड़े में स्कूल संचालकों को भी मामले की जानकारी बाद में होने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details