धनबाद: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर धनबाद जिले में बुधवार को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बुधवार की सुबह जागरुकता रैली निकाली गई. जिसमें कई स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया. रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. रैली में शामिल स्कूली छात्राओं ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. बताते चलें कि इस वर्ष मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग का थीम 'वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम' रखा गया है. साथ ही इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने विशेष लोगो भी जारी किया है. इस दौरान रैली में शामिल स्कूली बच्चियों ने जागरुकता संबंधी कई नारे भी लगाए. जिसमें 'वोट देने जाना है-अपना फर्ज निभाना है' जैसे स्लोगन बोलते हुए लोगों को जागरूक किया गया.
National Voter Day 2023: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर धनबाद में स्कूली बच्चियों ने निकाली रैली, लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया - धनबाद न्यूज
लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान का काफी महत्व है. एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाने में एक-एक वोट कीमती है. लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में धनबाद में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चियों की ओर से रैली निकाल कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
सिटी सेंटर से निकाली गई थी रैलीः जागरुकता रैली का नेतृत्व कर रहे राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार 25 जनवरी को मतदाता दिवस है. जिसको लेकर कई स्कूलों की बच्चियां के द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई है. यह रैली सिटी सेंटर से निकाली गई थी, जो रणधीर वर्मा चौक से वापस रणधीर वर्मा स्टेडियम पहुंची. उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि सभी को अपना मत देने का अधिकार है. लोगों को चुनाव के समय अपना मत जरूर देना चाहिए. जिसकी उम्र 18 प्लस है वो मतदाता सूची में अपना नाम जरूर अंकित करवाएं, ताकि मतदान के अधिकार से वंचित ना रहें. मतदान करना आपका अधिकार है.
रैली में शामिल स्कूली छात्राओं ने लोगों को किया जागरूकः उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य चुनाव के दौरान वोटिंग प्रतिशत कम ना हो और लोग बढ़-चढ़ कर वोटिंग में शामिल हो है. उन्होंने कहा कि मतदान से ही लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है. इन्हीं तमाम जानकारियों को लेकर आज बच्चों के द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई.