झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road accident in Dhanbad: सड़क हादसे में 9 छात्र घायल, स्कूल से घर लौट रहे थे बच्चे - dhanbad news

धनबाद में स्कूली बच्चों से भरा टोटो कोलियरी कांटा के पास पलट गई. इस घटना में 9 बच्चे घायल हो गए हैं. घायल बच्चों को अस्तपाल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

road accident in dhanbad
सड़क हादसे में 9 छात्र घायल

By

Published : Feb 20, 2023, 8:36 PM IST

धनबादः जिले के कतरास थाना क्षेत्र के आकाशकिनारी कोलियरी कांटा के एनएच 32 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 9 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल बच्चें को नजदीकी के अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्चों का इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चे टोटो में सवार होकर घर जा रहे थे. इसी दौरान टोटो चालक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ेंःधनबाद के बाजार में एक ही जगह हो रहे हादसे, यह है दुर्घटना की वजह

घायल छात्रा खुशी कुमारी ने बताया कि स्कूल में छुट्टी होने के बद टोटो में 9 छात्र-छात्रायें सवार होकर घर जा रहे थे. इसी दौरान टोटो चालक ने सड़क पर खड़े ट्रक से टक्कर मार दी, जिससे टोटो पलट गई और सभी बच्चें घायल हो गये. उन्होंने बताया कि सभी घायल बच्चे भटमुरना के रहने वाले हैं. वहीं, पाठशाला स्कूल के प्रबंधन समिति सदस्य और घायल बच्च्चे का पिता किस्मत कुमार ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने पर सभी बच्चे टोटो से घर जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हुई है. घायल बच्चों का इलाज चल रहा है और सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

बता दें कि कोयलांचल में बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने में बस के साथ ऑटो और टोटो को उपयोग होता है. अधिकतर बच्चे ऑटो और टोटो से स्कूल आते और जाते हैं. लेकिन इन ऑटो और टोटो में सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा जाता है. ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जाता है. वहीं ऑटो में जाली का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है. वहीं, टोटो चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है. इससे कम अनुभवी लोग या फिर नाबालिग भी टोटो चला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details