टुंडी,धनबाद : जिले के गोमो स्थित बिशुनपुर सरना मैदान में चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाने वाला प्रकृति पर्व सरहुल बाहा बोंगा बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बिशुनपुर आदिवासी टोला में ग्रामीणों ने बूढ़ा मांझी स्थल पर सर्व प्रथम पूजा अर्चना की. इसके बाद आदिवासी रीति रिवाज के साथ प्रकृति की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. पर्व में गांव की युवतियां और बच्चियां मांदर की थाप पर जमकर नाचीं.
धनबाद : गोमो में सरहुल पूजा, मांदर की थाप पर झूमीं लड़कियां और युवतियां - बिशुनपुर सरना मैदान
धनबाद जिले के गोमो स्थित बिशुनपुर सरना मैदान में चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाने वाला प्रकृति पर्व सरहुल बाहा बोंगा बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बिशुनपुर आदिवासी टोला में ग्रामीणों ने बूढ़ा मांझी स्थल पर सर्व प्रथम पूजा अर्चना की. पर्व में मांदर की थाप पर लड़कियां और युवतियां जमकर झूमीं.
ये भी पढ़ें-दिशोम बाहा पर्व में छिपा है प्रकृति संरक्षण का संदेश, आइये जानें कैसे मनाते हैं दिशोम बाहा
इससे पहले ग्रामीण गांव से जुलूस लेकर सरना स्थल पहुंचे, यहां पेड़-पौधों की पूजा की. बाद में आदिवासी रीति रिवाज के साथ उपस्थित अतिथियों को सखुआ की डाल देकर और गुलाल लगाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर जिप सदस्य हिरामन नायक, मुखिया लोकनाथ राम, मीणा देवी, दुर्जन बास्की, राजेश राय, अहमद अली, तिकुचन्द टुडू, दुर्जन मुर्मू, दुखन मुर्मू, लखन मुर्मू, मिथुन मुर्मू शंकर हेंब्रम आदि मौजूद थे.