झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे रैयत पर हमला, घायल महिला ने कंपनी पर लगाया आरोप - हिलटॉप आउटसोर्सिंग

स्थानीय नीति (domicile policy of jharkhand) के आधार पर धनबाद के हिलटॉप आउटसोर्सिंग में नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन (Ryots protest for employment in Dhanbad) कर रहे रैयतों पर मंगलवार को जानलेवा हमला (attack on demonsrators)कर दिया गया. इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कंपनी प्रबंधन पर हमला कराने का आरोप लगाया है.

ryots-protest-for-employment-in-dhanbad-attack-on-demonsrators
धनबाद में नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे रैयत पर हमला

By

Published : Nov 23, 2021, 9:51 PM IST

धनबादःजिले में कोलियरी, आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व को लेकर बमबाजी, खूनी संघर्ष के मामले तो आते ही रहते थे, अब आंदोलन कर रहे रैयतों से भी तनातनी और खूनी संघर्ष के मामले सामने आने लगे हैं. सोमवार को रैयत अपनी नियोजन, मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी का काम बंद कराने पहुंचे ही थे कि उन पर पत्थरबाजी होने लगी. रैयत पर बम भी फेंके गए, इसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से एक बम भी बरामद किया है.

इधर, मंगलवार को कंपनी के पास फिर रैयतों पर जानलेवा हमला किया गया. इसमें एक आंदोलनकारी महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर तेतुलमारी थाने सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ा. आंदोलन कर रही महिला तथा अन्य हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगा रहीं हैं.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-धनबाद: आउटसोर्सिंग कर्मियों ने आंदोलनरत रैयतों पर किया हमला, दोनों तरफ के चार लोग घायल

स्थानीयता के आधार पर नियोजन की मांग को लेकर जेएमएम समर्थित रैयतों ने बीसीसीएल एरिया 05 में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया. रैयतों ने कंपनी से लोडिंग-अनलोडिंग बाधित कर दी. इस बीच पहुंचे दर्जनों युवकों ने आंदोलनरत लोगों पर हमला कर दिया. इस घटना में एक महिला को गम्भीर रूप से चोट आई है.

स्थिति तनावपूर्ण

सूचना पर पहुंची तेतुलमारी थाना सहित कई थानों की पुलिस ने किसी तरह उपद्रवियों को खदेड़ा. इधर, रैयत पर हमले को लेकर घटनास्थल पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इधर, आंदोलन करने वाले हिलटॉप प्रबंधन पर ही हमले की साजिश का आरोप लगाया है. वहीं हिलटॉप कंपनी के अफसर मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details