धनबाद: अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बसे लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाता है, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन करने वाले युवा शहर के लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं.
अनूठे अंदाज में मतदाता जागरूकता अभियान, गाय के गले में स्लोगन टांग कर लोगों को दिया गया संदेश - धनवाद न्यूज
धनवाद में समाधान नामक संस्था से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. ये युवा अपने गायों के साथ घूम-घूम कर लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
धनवाद में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने गायों के साथ शहर में घूम-घूम कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. वहीं, समाधान नामक संस्था से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों के युवा ने आज अनूठे अंदाज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इनमें से ज्यादातर युवा पशुपालक हैं और अपने गायों के साथ ये शहर में घूम-घूम कर लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
वहीं, जिले के एसडीएम राज महेश्वरम भी इनके साथ इस कार्य मे जुटे हुए हैं. गायों के गले मे मतदाता जागरूकता अभियान का बोर्ड लगा लोगों से वोट डालने की अपील करते नजर आए. ये युवा भी कुछ अलग अंदाज में नजर आए. सिर में केसरिया रंग की पगड़ी, नीचे हरे रंग की लुंगी और सफेद कुर्ता युवा पहनकर जागरूकता अभियान में पहुंचे.