झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में कोरोना मरीज मिलने की उड़ी अफवाह, री-एसेसमेंट जांच के लिए भेजा गया - Rumors of finding a corona patient in Dhanbad

धनबाद में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की खबर इलाके में फैल गई. जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. लोगों के बीच दहशत का माहौल है.

Rumors of finding a corona patient in Dhanbad
कोरोना मरीज मिलने की उड़ी अफवाह

By

Published : Apr 14, 2020, 3:31 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की खबर आज इलाके में फैल गई. जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. हालांकि पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि धनबाद में अभी तक कोरोना से संक्रमित कोई भी मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है.

उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर जांच को फिर से दोबारा जांच (रि-एसेसमेंट) के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी. वहीं राज्य और केंद्र सरकार हर हर रोज अफवाह पर धयान न देने की लगातार अपील कर रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में मिले कोरोना के 5 नए मरीज, 24 हुई कुल संख्या

वहीं, बता दें कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 24 हो गई है. रांची में 11 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से एक बुजुर्ग की मौत रविवार की सुबह हो गई थी. दिन-पर दिन बढ़ते आंकड़ों से लोग सहमे हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details