धनबाद:जिले में चोरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. कोयलांचल में अब तक रात में चोरी की घटनाएं सामने आती रही हैं. लेकिन, अब चोर दिन के उजाले में भी बंद घर को निशाना बना रहे हैं और दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया का है. जहां एक बंद घर का ताला तोड़ चोर कीमती सोने और चांदी के गहने लेकर फरार हो गए. चोरी हुए गहनों की कीमत लाखों में बताई जा रही है, चोरी शिक्षक के घर में हुई है. शिक्षक शीतल रानी घर में ताला लगाकर स्कूल गई थी, उनके बच्चे भी स्कूल गए हुए थे. घर में कोई भी शख्स मौजूद नहीं था.
यह भी पढ़ें:धनबाद से गायब छात्रा का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, मां ने SSP से लगाई गुहार
भुक्तभोगी शीतल रानी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह स्कूल गई थी. दोपहर करीब 12 बजकर 58 मिनट पर उनका एक बेटा घर पहुंचा. उसने देखा दरवाजा थोड़ा खुला हुआ है. उसने सोचा कि उसका छोटा भाई स्कूल से आकर घर में सो रहा होगा. लेकिन, घर मे प्रवेश करने पर कोई भी नहीं था. लाइट जलाने के बाद उसने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. इसके बाद बेटे ने रोते-रोते फोन पर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद वह घर पहुंची. घर पहुंचने पर देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है. अलमीरा में रखा गहना गायब था. मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की गई है.
सात लाख के गहनों की हुई चोरी:उन्होंने बताया कि सोने के ढाई भर का नेकलस, दो ईयर रिंग्स, दो अंगूठी, आठ भर का पायल और पांच जोड़ा बिछिया की चोरी हुई है. कुल मिलाकर करीब 7 लाख के गहने थे, जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. शीतल का कहना है कि पुलिस गहनों के वजन और कीमत के साथ दुकान की खरीदारी की रसीद की भी मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरी शादी को 23 साल हो गए हैं. सबी गहनें उनकी शादी के थे. इतने दिनों बाद रसीद का मिलना मुश्किल है.