धनबादः जिले के नक्सल प्रभावित तोपचाची थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड बैंक में पांच लाख से ज्यादा की लूटपाट की और फरार हो गए. लूट की घटना से स्थानीय लोगों और दुकानदारों में दहशत है.
बता दें कि तोपचांची बाजार स्थित आरोहण फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड बैंक में हथियार बंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक कर्मचारी हर रोज की तरह लोन कलेक्शन रकम की काउंटिंग कर रहे थे. इसी दौरान हथियार से लैस पांच अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हो गए. अपराधियों के पास देसी कट्टा और हॉकी स्टिक था. बैंक के अंदर प्रवेश करते ही कट्टा कर्मीयो के ऊपर तान दिया और रकम की मांग करने लगे. अपराधियों का विरोध करने पर एक कर्मी के साथ मारपीट की गई.
लोन कलेक्शन के 5.15 लाख रुपये लूट कर अपराधी फरार हो गया. बैंक के बाहर तीन अपराधी बैंक की रेकी भी कर रहे थे. अपराधियों के फरार होने के बाद कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद बैंक पहुंच कर मामले की जानकारी ली. ब्रांच हेड ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.