झारखंड

jharkhand

अंगारपथरा कोलियरी के चानक पर लुटेरों का धावा, कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट

By

Published : Feb 12, 2022, 9:58 PM IST

धनबाद में बदमाशों को हौसले बुलंद हो गए हैं. कोलियरी उनका आसान टारगेट बन रही हैं.अब शुक्रवार रात BCCL की अंगारपथरा कोलियरी के 20 नम्बर चानक में शुक्रवार रात बदमाशों ने धावा बोल दिया. यहां लुटेरों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की.

Robbery in BCCL Angarpathra colliery in Dhanbad
अंगारपथरा कोलियरी के चानक पर लुटेरों का धावा

धनबादः धनबाद में बदमाशों को हौसले बुलंद हो गए हैं. कोलियरी उनका आसान टारगेट बन रही हैं. इससे यहां काम करने वाले कर्मचारियों में दहशत है. अब शुक्रवार रात अंगारपथरा कोलियरी के 20 नम्बर चानक में शुक्रवार रात बदमाशों ने धावा बोल दिया. यहां लुटेरों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की.

ये भी पढ़ें-आखिरकार शिकंजे में आया इनामी पीएलएफआई नक्सली अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा, खूंटी से हुई गिरफ्तारी

अंगारपथरा कोलियरी के 20 नम्बर चानक में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. देर रात यहां पहुंचे लुटेरों ने रात्रि पाली में ड्यूटी पर तैनात तीन कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लौह सामग्री लूट कर फरार हो गए. अपराधियों के जाने के बाद कर्मचारियों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हुए और उन्हें बंधन मुक्त कराया. बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और कोलियरी के इंजीनियर अक्षय लाल राम मौके पर पहुंचे.

कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि रात करीब 2 बजे, 20 से 25 की संख्या में नकाबपोश अपराधी आ धमके और हथियार के दम पर ड्यूटी पर तैनात बिजली मिस्त्री, पम्प ऑपरेटर , स्विच मैन को हाजिरी घर मे बंद कर दिया. इसके बाद चानक पर पड़े दो डोली व अन्य लोहे के सामान लेकर अपराधी फरार हो गए. अपराधियों के हाथो में तलवार समेत कई हथियार थे.स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details