धनबाद: जिले के टुंडी थाना अंतर्गत गिरीडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर जियाजोरी के पास मंडल होटल के मालिक कृष्णा मंडल के होटल और घर में डकैतों ने हाथ साफ कर लिया. दस से अधिक की संख्या में पहुंचे डकैतों ने मंडल होटल का शटर तोड़कर होटल मालिक कृष्णा मंडल को अपने कब्जे में लेकर हाथ बांध दिया और होटल से सटे घर में पहुंचकर जेवर, तीस हजार रुपये नकद, होटल में रखा राशन, दो गैस सिलेंडर, चूल्हा समेत अन्य समान को मालवाहक गाड़ी पर लेकर चलते बने.
धनबाद में बेखौफ अपराधी, होटल में डकैती कर मालवाहक गाड़ी से सामान लेकर हुआ फरार
धनबाद में बेखौफ अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. टुंडी थाना अंतर्गत एक होटल में डकैतों ने हमला बोला और जेवर, तीस हजार रुपये नकद, होटल में रखा राशन, दो गैस सिलेंडर, चूल्हा समेत अन्य समान को मालवाहक गाड़ी पर लेकर चलते बने. डकैतों ने होटल मालिक का हाथ बांधकर और उसकी पत्नी पर बंदुक सटाकर घटना को अंजाम दिया.
होटल मालिक ने बताया कि डकैत होटल का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया, जिसके बाद उसने हाथ बांधकर होटल से सटे घर में प्रवेश कर 30 हजार नकद, जेवरात , होटल में रखा राशन के साथ-साथ दो गैस सिलेंडर, चूल्हा लेकर फरार हो गया. अपराधियों ने होटल मालिक कृष्णा मंडल के पत्नी की कनपटी पर पिस्टल सटा कर उसे भी कब्जे में लिया और अलमारी की चाभी मांगने लगे. चाभी नहीं मिलने पर अलमारी को तोड़कर उसमें रखे 30 हजार, एक मंगलसूत्र, एक सेट कान की बाली भी लूट लिया.
इसे भी पढ़ें:- धनबादः शिकंजे में दहशतगर्द, डराने के लिए कोयला व्यवसायिसों के घरों पर करते थे फायरिंग
कृष्णा मंडल का घर होटल से सटा हुआ है. उसकी पत्नी बेबी देवी तेजस्वनी ग्रुप में काम करती हैं. अपराधियों ने जाते-जाते चेतावनी भी दी कि इस मामले की जानकारी किसी को दी गई तो जान से मार दिया जाएगा. डकैतों ने लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक आराम से घटना को अंजाम दिया. अपराधियों के जाने के बाद कृष्णा मंडल की पत्नी ने उसे खोला और पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में हैं. इस मामले में टुंडी थाना प्रभारी शारदा रंजन प्रसाद ने कहा कि कार्रवाई की जा रही है, जल्द हीं अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.