झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड प्राक्कलन समिति की समीक्षा बैठक, विकास योजनाओं का रोडमैप तैयार करने पर चर्चा - झारखंड प्राक्कलन समिति की बैठक

झारखंड प्राक्कलन समिति की बैठक में जिले के विकास से जुड़ी सभी योजनाओं पर चर्चा की गई. योजनाओं से जुड़ी शिकायतों पर भी चर्चा की गई. इसी के आधार पर आगे का रोडमैप तैयार किया जाएगा.

jharkhand prakkalan committee review
झारखंड प्राक्कलन समिति की समीक्षा बैठक

By

Published : Jan 6, 2021, 8:12 PM IST

धनबाद: बुधवार को धनबाद परिसदन में झारखंड प्राक्कलन समिति की बैठक हुई. जिसमें समिति के सभापति समेत कई सदस्य और धनबाद जिले के विधायकों ने भाग लिया. बैठक में जिले के विकास कार्यों और चल रही योजनाओं को लेकर चर्चा की गई. बैठक में प्राक्कलन समिति के सभापति दीपक बिरुआ, विधायक बैजनाथ राम, विधायक लंबोदर महतो, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक राज सिन्हा, इंद्रजीत महतो के अलावा जिले के कई विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

बैठक के बाद समिति के सदस्यों ने बताया कि जिले में विकास की योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई. योजनाओं के विकास और उससे जुड़ी शिकायतों पर भी चर्चा की गई. इसी के आधार पर जिले की सभी विकास योजनाओं की रणनीति तैयार की जाएगी. विकास से जुड़े अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details