झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: एनीमिया मुक्त भारत के लिए लिया गया संकल्प, दिया गया प्रशिक्षण

एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत वीकली आयरन फोलिक एसिड सप्लिमेंटेशन को लेकर महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तेजस्विनी परियोजना, इंटिग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के सभी जिला और ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण सिविल सर्जन कार्यालय में दिया गया.

resolution-taken-for-anemia-free-india-in-dhanbad
एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम

By

Published : Feb 25, 2021, 5:08 AM IST

धनबाद: एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत वीकली आयरन फोलिक एसिड सप्लिमेंटेशन को लेकर महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तेजस्विनी परियोजना, इंटिग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के सभी जिला और ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण सिविल सर्जन कार्यालय में दिया गया.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में लोगों ने डोजरिंग का किया विरोध, बीसीसीएल पर लगाया वादा पूरा नहीं करने का आरोप


तेजस्विनी परियोजना के मुख्य प्रशिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आंगनवाड़ी और विद्यालय से जुड़े लड़कियों को साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड की लाल, गुलाबी, नीली गोली, आयरन फोलिक एसिड सिरप और एल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी. उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी सेविका को ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर सभी लाभार्थियों को, विद्यालय में प्रत्येक बुधवार को और तेजस्विनी क्लब से जुड़े सभी किशोरियां, युवतियों को हीमोग्लोबिन टेस्ट के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

मनोज कुमार ने बताया यदि लाभार्थी अनिमिक पाई जाती है तो उसका प्रोटोकोल के अनुसार नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फर्स्ट रेफल यूनिट, जिला अस्पताल में उपचार किया जाएगा. प्रशिक्षण में तेजस्विनी परियोजना के मुख्य प्रशिक्षक मनोज कुमार, ओम प्रकाश पाठक, बाबूलाल यादव, सभी ब्लॉक के समन्वयक, बीपीएम, सीडीपीओ, बीईओ और एमओआइसी ब्रिज किशोर चौबे, दीपक कुमार उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details