धनबादः मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर राजभाषा संकल्प समारोह का आयोजन किया गया(resolution ceremony organized in Dhanbad). राजभाषा संकल्प समारोह में धनबाद रेल मंडल प्रबंधक आशीष बंसल ने सभी रेल कर्मियों को हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी में कार्य करने की शपथ शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ेंःHindi Divas special फाग गाते निराला, पशुओं को दुलारती महादेवी, दुर्लभ तस्वीरों में देखें साहित्यकारों के अलहदा अंदाज
हिंदी दिवस: धनबाद रेल मंडल में राजभाषा संकल्प समारोह का आयोजन, DRM ने दिलाई शपथ - राजभाषा संकल्प समारोह
धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय(Dhanbad Railway Division) में हिंदी दिवस मनाया गया. इस मौके पर राजभाषा संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी को हिंदी में काम करने के लिए शपथ दिलाई गई.
मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज 14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है. इसी के मद्देनजर धनबाद मंडल कार्यालय में हिंदी दिवस को लेकर लोगों को शपथ दिलाई गई. ताकि सभी लोग अपने कार्य में हिंदी भाषा प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें. हिंदी को सरलता से लोग समझे और हिंदी भाषा को बढ़ावा दें. क्योंकि हिंदी है हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा यह स्लोगन आज भी हम सभी के दिल में है.
उन्होंने कहा कि 14 सितंबर 1949 को हिंदी राष्ट्रभाषा के रूप अंगीकृत की गई थी. लेकिन अभी तक हिंदी में सभी कामकाज नहीं किए जाते हैं. कई जगहों यूं कहें कई तरह के कामकाज आज भी अंग्रेजी में ही किए जाते हैं. वैसे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व देशवासियों से अपील करते हैं कि वह अपनी राष्ट्रभाषा हिन्दी मे कामकाज करने के लिए अग्रसर हों. ज्यादा से ज्यादा लोग हिंदी का इस्तेमाल करें. यही हम आज लोगों से अपील करते हैं. शपथ समारोह में मुख्य रूप से एडीआरएम आशीष झा, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार, सीनियर डीओएन पंकज कुमार, सीनियर डीईएन कोऑर्डिनेशन अमित कुमार, सीनियर डीपीओ अजीत कुमार, रेल जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात मिश्रा मौजूद थे.