धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के कारण सिर्फ कोयलांचल धनबाद में ही नहीं बल्कि पूरे देश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का रोजगार छिन गया है. फुटपाथ दुकानदार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं, परंतु अब धीरे-धीरे दुकानदार देशी जुगाड़ लगाकर कमाई कर रहे हैं. जी हां, आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग और फुटपाथ दुकानदारों को उठानी पड़ी है, जो सड़कों पर ठेला लगाकर प्रत्येक दिन कमाई करते थे और अपना घर परिवार चलाते थे, लेकिन अब उनकी दुकानदारी नहीं चल रही है और लगभग 50 दिनों से वह अपने घरों में कैद हो गए हैं.
लेकिन लॉकडाउन 3.0 में हल्की सी छूट मिलने का फायदा अब फुटपाथ दुकानदार उठा रहे हैं और देशी जुगाड़ लगाकर अब कमाई कर रहे हैं. धनबाद के दिल कहे जाने वाले बैंक मोड़ इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. सबसे ज्यादा रौनक धनबाद के बैंक मोड़ इलाकों में ही दिखती थी ,लेकिन इस लॉकडाउन के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है.
लेकिन गुपचुप वाले अब वहां पर देसी जुगाड़ लगाकर का गुपचुप बेच रहे हैं, ताकि लोग घरों में ले जाकर गुपचुप का स्वाद भी ले सकें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो जाए. ऐसे में गुपचुप वाले फुटपाथ दुकानदारों की रोजी-रोटी भी चल रही है. धनबाद ही नहीं बल्कि सभी जगहों पर एक बड़ा व्यवसाय फुटपाथ दुकानदारों का होता है, लेकिन इस लॉकडाउन के कारण फुटपाथ दुकानदार सबसे ज्यादा परेशान है
यह दुकानदार अपने प्रत्येक दिन की कमाई पर ही अपना घर और परिवार चलाते हैं. ऐसे में लॉकडाउन के कारण इनकी कमर टूट चुकी है. उन्होंने बताया कि पहले जितना कमाया हुआ पैसा था वह भी खत्म हो गया है जिस कारण कुछ भी उपाय लगाकर हर हाल में कमाई करनी ही है, नहीं तो हमारे परिवार वाले भूखे मर जाएंगे.