धनबाद:जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के प्रमुख उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 18 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव चलाया गया. इस दौरान 1118 लोगों की जांच की गई. इसमें 0.4% लोग पॉजिटिव मिले.
धनबाद: स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव, 1118 लोगों की जांच में 0.4% मिले पॉजिटिव
धनबाद में उपायुक्त के निर्देश पर रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1118 लोगों की जांच की गई. संवेदनशील क्षेत्रों में चलाए गए जांच अभियान में 0.4 प्रतिशत लोग पॉजिटिव मिले.
ये भी पढ़ें-
प्रशासन की ओर से चलाए गए जांच अभियान मेंगांधीनगर मनईटांड में 98, केसी गर्ल्स स्कूल मे 19, डीएवी पाथरडीह में 75, भूतगढ़िया में 11, कोल्हार में 33, कटानिया मे 33, मैरनवाटांड में 14, मेढा में 25, पंचायत भवन निरसा उत्तर में 24, कंचनडीह मे 34, मोहलिडीह में 104, बलियापुर में 23, बेनागड़िया में 25, दलदली में 107, चिरकुंडा में 20 और एनएच-2 चेक पोस्ट पर 251 लोगों की जांच की गई. इसमें सभी नेगेटिव मिले. वहीं वार्ड 16 में 22 लोगों की जांच में एक तथा चिरकुंडा चेक पोस्ट में 200 की जांच में चार पॉजिटिव मिले. इस तरह कुल 1118 लोगों की जांच में 0.4 % लोग पॉजिटिव मिले.