झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा से ताल ठोकेगा जेडीयू, राजेश पांडेय को मिल सकती है टिकट - बाघमारा जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार

बाघमारा में जदयू नेता राजेश पांडेय ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने कहा कि इस बार बाघमारा से जदयू अपना उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में उतारेगा. उन्होंने कहा कि यहां की वर्तमान स्थित बहुत दयनीय है. रोजगार का कोई साधन नहीं है. विवश होकर लोग यहां से पलायन कर रहे हैं.

बाघमारा से ताल ठोकेगा जदयू

By

Published : Oct 5, 2019, 11:10 PM IST

धनबाद: बाघमारा बाजार स्थित राजस्थानी सेवा सदन में जदयू नेता राजेश पांडेय ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह और प्रदेश सचिव अरविंद राय उपस्थित रहे.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री का रांची आगमन
इस दौरान जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने कहा कि इस बार बाघमारा से जदयू अपना उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में देगा. इससे पहले भी बाघमारा विधानसभा से जलेश्वर महतो दो बार जदयू उमीदवार विधायक रह चुके हैं, साथ ही सरकार में मंत्री भी रहे थे. उन्होंने कहा कि राजेश पांडेय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री के रांची आगमन में मुलाकात किए थे, जिसके बाद धनबाद सर्किट हाउस में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाया गया था.

ये भी पढ़ें-JDU ने की झारखंड में आठ प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, पश्चिम जमशेदपुर के प्रत्याशी के नाम पर हंगामा

पार्टी सभी विधानसभा सीट पर लगेगी चुनाव
वहीं, भावी जदयू उमीदवार राजेश पांडेय ने कहा कि बाघमारा से वे चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां की वर्तमान स्थित बहुत दयनीय हैं. रोजगार का कोई साधन नहीं है. विवश होकर लोग यहां से पलायन कर रहे हैं. जिला अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का चहेरा ही पार्टी की ताकत है. उनके चहेरा पर चुनाव लड़ा जाएगा. किसी के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन बिहार में है. अभी फिलहाल यहां गठबंधन पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. पार्टी पूरे झारखंड में विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details