झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Raid in Dhanbad: धनबाद में 12 लोगों की मौत होने के बाद खुली पुलिस की नींद, 41 टन अवैध कोयला किया जब्त - Dhanbad News

धनबाद में निरसा थाना Nirsa Police Station की पुलिस ने अवैध कोयला डिपो में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान 41 टन कोयला बरामद किया है. हालांकि, डिपो संचालक और मजदूर गिरफ्तार नहीं किया गया. लेकिन पुलिस ने डिपो संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

अवैध कोयला डिपो में छापेमारी
Raid in illegal coal depot

By

Published : Feb 3, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 1:18 PM IST

धनबादः निरसा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला खनन का खेल जोरशोर से चल रहा है. दो दिन पहले अवैध कोयला खनन में 12 मजदूरों की मौत चुकी है. इस घटना के बाद निरसा थाने की पुलिस की नींद खुली और शहरपुरा बस्ती पानी टंकी के समीप जंगल में अवैध कोयला डिपो में छापेमारी की. निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान 41 टन अवैध कोयला बरामद किया है. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाते हुए अवैध कोयला माफिया और मजदूर फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंःMine Accident In Nirsa: गोपीनाथपुर आउटसोर्सिंग इलाके में कई लोग लापता, सबके खदान में फंसे होने की आशंका

निरसा पुलिस ने मक्कू सिंह, बबलू सिंह और मजनू बाउरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने बताया कि खास निरसा शहरपुरा बस्ती स्थित पानी टंकी के समीप अवैध कोयला डिपो की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी में करीब 41 टन कोयला बरामद किया है. यह अवैध कोयला ट्रकों में लोड था, जिसे विभिन्न मंडियों में भेजा जा रहा था. उन्होंने कहा कि अवैध डिपो संचालक मक्कू सिंह, बबलू सिंह और मजनू बाउरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

देखें वीडियो


बता दें कि निरसा क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध खनन के दौरान 12 लोगों की मौत हुई है और सभी लोगों के शव निकाल लिए गए है. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने बताया कि जलावन का कोयला चुनने के दौरान यह हादसा हुआ है. वहीं, एसएसपी ने जांच के लिए एसआईटी की टीम बना दी है, जो मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 3, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details