धनबादः केंद्र सरकार की सेना भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में आज तीसरे दिन जिले में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किय . जिले भूली बाईपास रोड के झारखंड मोड़ के पास छात्र पहुंच गए।टायर जलाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया. अग्निपथ के विरोध में छात्रों ने नारेबाजी की. केंद्र सरकार के खिलाफ़ भी जमकर नारेबाजी की गई.
अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में सड़कों पर छात्र, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हटाया जाम - jharkhand news
धनबाद में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध जारी है. छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर अपना विरोध जताया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस समझाने बुझाने के प्रयास में जुटी रही. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रदर्शनकारी छात्रों को सड़क से हटाने में कामयाब रहे. छात्रों के प्रदर्शन के दौरान वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लग गई. पुलिस के द्वारा धीरे धीरे जाम में फंसे वाहनों को निकाला गया. अग्निपथ विरोध में पूरे झारखंड में आज बं दी की घोषणा की गई है. लेकिन अभी तक फिलहाल बंदी को लेकर धनबाद में कोई असर देखने को नहीं मिला है. सभी दुकान और प्रतिष्ठान खुले हुए हैं. पुलिस प्रशासन के द्वारा उपद्रवियों से निपटने के लिए मुकम्मल तैयारियां की गई हैं सुबह से ही सड़कों पर वाहनों की आवाजाही लगी है.