झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के 25 निजी नर्सिंग होम का ऐलान, आयुष्मान भारत योजना के तहत नहीं करेंगे गरीब मरीजों का इलाज

धनबाद में निजी नर्सिंग होम संचालकों ने राज्य सरकार पर भुगतान ना करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर जिला के 25 निजी नर्सिंग होम ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब मरीजों का इलाज बंद करने की घोषणा कर दी है.

private-nursing-homes-announced-to-stop-treatment-under-ayushman-bharat-scheme-in-dhanbad
धनबाद

By

Published : Apr 16, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 5:41 PM IST

धनबादः जिला के 25 नर्सिंग होम संचालकों ने अपने क्लीनिक में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब मरीजों का इलाज बंद कर देने की घोषणा की है. निजी क्लीनिक संचालकों ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि वो लोग सरकार के आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब मरीजों का बड़ी बीमारी में इलाज किया करते थे. लेकिन पिछले कई माह से इलाज कराए गए मरीजों का भुगतान सरकार ने नहीं किया है. जिसकी वजह से वो लोग चिकित्सक, पैथोलैब, दवा का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में आयुष्मान भारत योजना का संचालन करना जिला में संभव नहीं है.

इसे भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना का इंसेटिव रिम्स के खाते में बंद, न बढ़े संसाधन न मिला इलाज करने वालों का हिस्सा



धनबाद में निजी नर्सिंग होम संचालकों ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों का भुगतान राज्य सरकार कर रही है, जो कई माह से बकाया है. इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा है लेकिन उनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसकी वजह से वो लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सार्वजनिक रूप से यह बताने को बाध्य हो गए हैं कि अब आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला में अधिकृत 25 क्लीनिक इलाज बंद कर रहे हैं.

जानकारी देते निजी नर्सिंग होम संचालक


आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की स्वास्थ्य योजना है. जिसे अप्रैल 2018 को पूरे भारत में लागू किया गया था. 2018 के बजट सत्र में तत्कालीन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस योजना की घोषणा की थी. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों यानी बीपीएल धारक को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इसके अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा. 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार जिसमें लगभग 50 करोड़ लोग इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा रहे थे.

Last Updated : Apr 16, 2022, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details