झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने डंडे मारकर फोड़ा युवक का सिर, आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

धनबाद के लोदना ओपी पुलिस पर एक युवक के साथ मारपीट का आरोप लगा है. आरोप है कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सचिन कुमार की डंडे से पिटाई कर दी, जिसमें उसका सिर फट गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की और आरोपी पुलिस पर कार्रवाई की मांग की.

police-beat-up-a-young-man-during-vehicle-checking-in-dhanbad
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

By

Published : Oct 7, 2020, 5:42 AM IST

धनबाद: जिले में लोदना ओपी क्षेत्र के रक्षा काली धाम के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बच्चु सेंटर धौडा के रहनेवाले सचिन कुमार की डंडे से पिटाई कर दी, जिसमें उसका सिर फट गया. आनन फानन में उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने धनबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने पुलिस पर वाहन चेकिंग के नाम पर पैसा वसूलने और गुंडागर्दी करने का भी आरोप लगाया है.

युवक के साथ मारपीट



स्थानीय लोगों ने बताया कि सचिन झरिया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस ने रक्षा काली धाम के पास उसे रुकने को कहा, लेकिन सचिन कुछ आगे बढ़ गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद एक जवान ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी. लोगों का कहना है कि पुलिस को चेकिंग करने का अधिकार है, लेकिन किसी के साथ मारपीट करना कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने वरीय अधिकारियों से दोषी जवान के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढें:- नीरज हत्याकांड के IO निरंजन तिवारी को शूटर का खौफ, दर्ज कराई थाने में शिकायत


लोगों ने बताया कि उस जवान ने पहले भी चेकिंग के दौरान लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट की है, चेकिंग में अगर 20 वाहन पकड़ाता है तो लगभग 5 वाहन का चालान काटा जाता है, बाकी वाहन को थाने से ही छोड़ दिया जाता है. सोहन महतो ने कहा कि लोदना ओपी प्रभारी वाहन चेकिंग के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं, लोगों से हजार से दो हजार रुपये वसूल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details