धनबादः झरिया के हमीद नगर में पुलिस ने छापेमारी कर एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री को सील कर दिया है. गन फैक्ट्री से हथियार बनाने वाले समान सहित दर्जनों की संख्या में तैयार और अर्धनिर्मित पिस्टल भी बरामद किए. चुनाव से पहले की गई ये छापेमारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. अपराधी इन हथियारों से चुनाव के समय किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे.
एसएसपी किशोर कौशल की अगुवाई में कई थानों की पुलिस ने मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. मिनी गन फैक्ट्री का मुख्य संचालक इसरार अहमद उर्फ भोलू मियां झारिया के हमीद नगर में करता था. जिसे झरिया सीओ की मौजूदगी में सील किया गया. छापेमारी में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही काफी संख्या में नवनिर्मित गन सहित गन बनाने वाले औजार भी बरामद किए गए है.
अवैध मिनी गन फैक्ट्री सील, भारी मात्रा में पिस्टल बरामद - झारखंड न्यूज
धनबाद झरिया में पुलिस ने एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री को सील कर दिया है. फैक्ट्री से कई हथियार बनाने वाले समान और दर्जनों की संख्या में निर्मित और अर्धनिर्मित पिस्टल भी बरामद किए.
अवैध मिनी गन फैक्ट्री सील
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: 'जादू की छड़ी' बढ़ाएगी वोटिंग प्रतिशत!
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि चुनाव के पहले पुलिस के लिए ये बड़ी सफलता है. पकड़े गए सरगना से पूछताछ की जा रही है. इसमें शामिल दूसरे लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूरी कार्रवाई में एसएसपी सहित डीएसपी लॉ एंड आर्डर, डीएसपी सिंदरी प्रमोद केशरी, झरिया इंस्पेक्टर रणधीर सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.