धनबाद:शहर के श्रमिक चौक के पास जिला यातायात पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इसके तहत वाहन चालकों का हेलमेट, गाड़ी के कागजात, सीट बेल्ट, मास्क जैसी जरूरी चीजों की जांच की गई. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला गया.
धनबाद में चलाया गया वाहन जांच अभियान, वसूला गया जुर्माना - धनबाद में वाहन जांच अभियान
धनबाद में श्रमिक चौक के पास जिला यातायात पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला गया.
धनबाद में वाहन जांच अभियान
यह भी पढ़ें:बाबूलाल के बयान पर JMM विधायक का पलटवार, कहा- फ्यूज बल्ब गैंग को नकार चुकी है जनता
पूरे जिले में सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधिकारी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक कर रहे हैं. पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि जो यातायात नियमों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.